देश

BJP Candidate First List: भाजपा की पहली सूची ने उलझाया…वरुण गांधी को लेकर ये चर्चा तेज, सपा का बड़ा खुलासा

BJP Candidate First List: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसी के साथ कई सीटों को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में 51 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद भी पीलीभीत को इसमें शामिल नहीं किया गया है, जबकि इससे जुड़ी कई सिटों के लिए टिकट घोषित कर दिए गए हैं. इससे सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस सीट को लेकर भाजपा अभी और मंथन कर रही है. तो वहीं चर्चा ये भी है कि वरुण गांधी के अपनी ही पार्टी के खिलाफ विवादित बयानों को देखते हुए पार्टी या तो उनको कहीं और से टिकट दे सकती है या फिर उनका टिकट काटा भी जा सकता है. चर्चा ये भी है कि वरुण गांधी या फिर उनकी मां मेनका गांधी किसी एक को ही भाजपा इस बार टिकट देगी.

पीलीभीत का नाम नहीं होने पर चर्चा का बाजार गर्म

शनिवार यानी 2 मार्च को भाजपा ने 195 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. तो वहीं यूपी में 51 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का खुलासा भी कर दिया है. इस सूची मे भाजपा ने नया प्रयोग नहीं किया है. पुराने चेहरों को ही पार्टी ने फिर से उतारा है तो वहीं इस सूची में पीलीभीत का नाम न शामिल होने को लेकर चर्चा तेज है. पहली सूची में पड़ोसी जिलों की कई सीटों पर टिकट घोषित होने के बावजूद पीलीभीत सीट का जिक्र न होने पर माना जा रहा है कि कोई नया प्रत्याशी मैदान में उतारकर वरुण गांधी को किसी दूसरी सीट पर भाजपा भेजने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि वर्तमान समय में पीलीभीत सीट से वरुण गांधी सांसद हैं. इस सीट की पहचान भी मेनका गांधी और वरुण गांधी के नाम से होती है. वरुण गांधी लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं और जनसंवाद करते रहते हैं. तो वहीं लगातार दो वर्षों से वह अपनी ही सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और महंगाई, बेरोजगारी को लेकर निशाना साधते रहे हैं. इसी के साथ ही सुल्तानपुर सीट की भी चर्चा है. यहां से वरुण गांधी की मां मेनका गांधी सांसद हैं. फिलहाल इस पर पार्टी की ओर से कोई बोलने को तैयार नहीं है. इसको लेकर भाजपा की दूसरी लिस्ट में नाम शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की पहली लिस्ट में शामिल इस भोजपुरी सितारे के नाम ने सबको चौंकाया, रवि किशन ने कही ये बड़ी बात

सपा के ये नाम चर्चा में

बता दें कि सपा भी कई सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. तो वहीं पीलीभीत को लेकर सपा में भी मंथन अभी जारी है. खबरों के मुताबिक, सात से आठ उम्मीदवारों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आवेदन सौंपा है. पूर्व मंत्री भगवतसरन गंगवार का नाम चर्चा में है. सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा का कहना है कि, सात से आठ लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है. पूर्व मंत्री के नाम की भी चर्चा है. बता दें कि पीलीभीत में जातीय समीकरण काफी अहम है. यहां मुस्लिम,कुर्मी और लोध मतदाताओं को अहम माना जाता है. बीसलपुर क्षेत्र में कुर्मी मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. ऐसे में सपा किसी ऐसे उम्मीदवार को यहां से उतारने की कोशिश में है जो सभी मतदाताओं को लुभा सके.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

अमेरिकी चुनाव के दौरान सुर्खियों में ‘समोसा कॉकस’, कौन-कौन हैं इसके मेंबर?

Samosa Caucus Club: 'समोसा' एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है. यह शब्द 2018 के आसपास राजा…

4 mins ago

संजय राउत बोले- रश्मि शुक्ला को देवेंद्र फडणवीस ने गैरकानूनी तरीके से डीजीपी नियुक्त किया था

Maharashtra Assembly Elections 2024: संजय राउत ने कहा कि रश्मि शुक्ला को पुलिस डीजीपी बनाना…

19 mins ago

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, चुरुवा मंदिर में की भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना

Rahul Gandhi Raebareli visit: रायबरेली आते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में…

40 mins ago

राहु करने जा रहा है नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशि वालों को होगी परेशानी, फूंक-फूंककर रखें कदम

Rahu Nakshatra Parivartan: राहु 10 नवंबर को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहा है.…

1 hour ago

शारदा सिन्हा के बेटे से पीएम ने फोन पर की बात, बोले- संयम रखें छठी मैया सब ठीक करेंगी

Sharda Sinha Health Update: मंगलवार सुबह शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने उनका हेल्थ…

2 hours ago