Categories: देश

विनेश के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर बोले बृजभूषण, ‘जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का नहीं, एक परिवार का प्रदर्शन था’

India News: भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को एक बार फिर जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के आंदोलन को लेकर राय रखी. उन्होंने विनेश फोगाट की राजनीतिक एंट्री को लेकर कांग्रेस पर सीधा वार किया.

भाजपा नेता ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जंतर-मंतर पर हुऐ आंदोलन को लीड कौन कर रहा था? भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा लीड कर रहे थे. प्रियंका गांधी भी आई थीं. आज जो घटनाक्रम और सीक्वेंस मिल रहा है, वह कांग्रेस के खिलाफ जा रहा है.

‘जंतर-मंतर पर एक अखाड़े के खिलाड़ियों का प्रदर्शन हुआ था’

पत्रकारों ने बृजभूषण शरण से पूछा कि महिलाओं के प्रदर्शन को कैसे देखते हैं. इस पर उन्होंने कहा है यह महिलाओं का प्रदर्शन नहीं था. पहले दिन ऐसा लगा था कि ये खिलाड़ियों का प्रदर्शन है. लेकिन पहले दिन के बाद जब आप ही लोगों ने उनसे सबूत मांगना शुरू किया, तो धीरे-धीरे उनके साथ से लोग हट गए. जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का नहीं एक परिवार और एक अखाड़ा का प्रदर्शन था. जीजा-साली और एक अखाड़ा था. जिसके सर्वेसर्वा भूपेंद्र हुड्डा हैं. बाकी खिलाड़ी या बाकी लोग उनके साथ नहीं हैं.

उन्होंने एक और सवाल के जवाब में कहा कि पांच हजार वर्ष पहले महाभारत के समय पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाकर जुआ खेला था और वह हार गए. देश ने इस बात के लिए अभी भी पांडवों को माफ नहीं किया. वैसे जो हुड्डा फैमिली ने हमारे देश की बहन बेटियों के सम्मान को दांव पर लगाकर खेला है, उसके लिए देश उन्हें माफ नहीं करेगा. इस बात को आने वाला कल माफ नहीं करेगा. वह हमेशा गुनहगार रहेंगे. जिन तीन घटनाओं का आरोप मेरे ऊपर लगा है उसमें मैं बाहर था. एक में मैं सर्बिया में हूं और दो में मैं लखनऊ था. जब ये सारी चीजें निकलकर के आएंगी, तो उस समय ये जवाब नहीं दे पाएंगे.

‘बजरंग पूनिया एशियन गेम में बिना ट्रायल के क्यों गए’

बजरंग पूनिया की मानसिकता खराब वाले बयान का भी बृजभूषण ने जवाब दिया. कहा, मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हुं की एशियन गेम में वो बिना ट्रायल के क्यों गए. विशाल काली रमन ने ट्रायल के लिए हर दरवाजा खटखटाया. फेडरेशन के पास भी आया, कोर्ट में भी जाने की कोशिश की, सरकार में भी गया. यह बिना ट्रायल के कैसे चले गए? बहुत सवाल हैं.

कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस हमारी कुंडली में बैठी है. सन 1974 में जब मेरा घर गिराया गया था तब भी कांग्रेस की सरकार थी. पहला मुकदमा लिखा गया था जब भी कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी है.

बता दें, कि कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की जुलाना सीट से विनेश फोगाट को टिकट थमाया है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

बिहार में शराबबंदी हटाना चाहिए या नहीं? PK ने कराया सर्वे, रिजल्ट ने किया हैरान

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही…

8 mins ago

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

59 mins ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

2 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

3 hours ago

कारों में कैंसरकारक केमिकल: एनजीटी ने केंद्र व अन्य विभागों से 8 हफ्तों में जवाब मांगा

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टीसीआईपीपी, टीडीसीआईपीपी और टीसीईपी जैसे केमिकल के संपर्क…

3 hours ago

Amitabh Bachchan संग जया की शादी नहीं कराना चाहते थे पंडित, ससुर ने बरसों बाद बताई ये बात

Amitabh Bachchan Wedding: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 1973 में हुई थी. लेकिन…

4 hours ago