आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में मंगलवार तड़के बारात लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कई अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज रहा है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- WB Panchayat Election Results: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, 8 और 10 जुलाई को हुई थी वोटिंग
वहीं उत्तर प्रदेश के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह गाजियाबाद में भीषण हादसा हो गया. स्कूल बस और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल की बस खाली थी उसमें कोई भी छात्र नहीं था. वहीं, कार सवार परिवार मेरठ से दिल्ली की ओर आ रहा था. बताया गया कि ये लोग खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे. गाजियाबाद में हुई दर्दनाक घटना में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. बस और कार की यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सामने से बिल्कुल चिपक गई. बताया गया कि हादसे के बाद कार में लोगों के शव बुरे तरीके से फंस गए,जिन्हें कार की गेट को कटर से काटकर निकाला गया.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…