देश

बिहार में राजनीतिक ‘चक्रवात’ की एंट्री, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बड़े उलटफेर की अटकलें तेज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर जहां देश भर में विपक्षी एकता झंडा बुलंद करने में जुटे हैं, तो दूसरी ओर उनकी ही सरकार के कुछ स्तंभ खिसकने लगे हैं. नीतीश सरकार में शामिल और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वर्तमान में सुमन हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और बिहार सरकार में अनुसूचित जाति- जनजाति कल्याण मंत्री थे. मांझी के बेटे के इस्तीफे को एक बड़े उलट— फेर के तौर पर देखा जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार (13 जून) करीब 11 बजे जीतन राम मांझी विजय चौधरी से मिलने गए थे. इनके साथ ही संतोष सुमन भी थे. चौधरी से मुलाकात के बाद सुमन ने इस्तीफा सौंप दिया. बहरहाल इस्तीफे को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि मांझी काफी दिनों से नाराज चल रहे थे. 23 जून को होने वाली बैठक के लिए उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया था. इसके अलावा उनके एनडीए में शामिल होने की भी चर्चाएं लगातार गरम रही हैं.

इस्तीफे पर सुमन ने क्या कहा

वहीं इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए संतोष सुमन ने कहा कि मेरी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था और मैंने इसे बचाने के लिए ये कदम उठाया है. 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के सवाल पर सुमन ने कहा, “जब हमें बुलाया ही नहीं गया और हमारी पार्टी के अस्तित्व को स्वीकार ही नहीं किया गया तो कहां से बैठक में बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar News: भूमि को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार आमने -सामने, दरभंगा एम्स निर्माण पर फिर लगा ग्रहण

संतोष सुमन के इस्तीफे और जीतन राम मांझी की नाराजगी को लेकर जेडीयू और आरजेडी के भीतर कोई खास चिंता नहीं दिखाई दे रही है. दोनों पार्ट के नेताओं ने इस घटना पर बेहद ठंडी प्रतिक्रिया दी है. एक हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में बिहार सरकार में खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि संतोष सुमन के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सरकार से जुड़े एक और नेता ने कहा कि मांझी परिवार के लिए चिंतित हैं और अपनी क्षमता से ज्यादा की डिमांड करते रहे हैं.

हालांकि, इस घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इस्तीफे के ठीक बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर आला मंत्रियों की बैठक बुला ली. वैसे जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. लेकिन, उनका एक खास वोट बैंक है, जिसकी बिनाह पर वह अपनी राजनीतिक हैसियत का अंदाजा लगवाने से भी नहीं चूकते.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

महाकुम्भ में हो पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया-गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: CM योगी

CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…

7 hours ago

… तो ये है असली कारण जिसकी वजह से शमी नहीं खेल पाएंगे Border–Gavaskar Trophy

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…

7 hours ago

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

9 hours ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

9 hours ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

9 hours ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

9 hours ago