Ramcharitmanas Controversy: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में वोट डालने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनकी मानसिकता विकृत है, क्योंकि सामान्य बुद्धि का व्यक्ति किसी की आस्था पर सवाल खड़े नहीं करता.
सुरेश खन्ना सोमवार को शाहजहांपुर में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए अपना वोट सदर तहसील में डालने पहुंचे थे. उन्होंने यूपी की सभी सीटों पर बीजेपी का परचम लहराने का दावा किया. इसी के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देखिए जो कुछ भी रामचरितमानस के बारे में कहा गया, वो एक विकृत मानसिकता का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि एक सामान्य बुद्धि का व्यक्ति कभी किसी की आस्था पर चोट नहीं पहुंचाता और हमारे लिए यह आस्था का प्रश्न है, उसके आगे हम नतमस्तक हैं. खासतौर से आस्था की चीजों पर सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि इस विवाद के बाद उनका सपा में प्रमोशन किया गया…. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जाहिर है कि सब लोग इस बात पर उनके साथ खड़े हैं. बता दें कि सपा एसएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि रामचरितमानस में दलितों और महिलाओं का अपमान किया गया है.
उन्होंने ये भी कहा कि गुड गवर्नेंस के आधार पर आज देश और प्रदेश खुशहाल महसूस कर रहा है कि यह सरकार सबसे अच्छी है. सुरेश खन्ना ने कहा कि जी-20 के लिए प्रदेश में 4 बैठकें होने जा रही हैं. दुनिया के 66 फ़ीसदी आबादी वाले देश हर विषय पर चर्चा करेंगे. यह अपने आप में सौभाग्य की बात है. यूपी सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट में 10 लाख का लक्ष्य रखा था, लेकिन दोगुने से ज्यादा एमओयू साइन होने जा रहे हैं. लोगों का विश्वास है कि सबसे सुरक्षित यूपी है, जिसके चलते लोग प्रदेश में इन्वेस्ट कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…