Corruption Case Against Deputy SP: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अपने ही डिप्टी एसपी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई सीबीआई की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत की गई है. आरोपी पर जांच के दायरे में आने वाले व्यक्तियों से अनुचित लाभ लेने और रिश्वत की रकम को छुपाने का आरोप है.
सीबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति (02 जनवरी, 2025) के अनुसार, मामला “सीबीआई ने अपने ही अधिकारी पर केस दर्ज किया; 20 स्थानों पर छापेमारी, 55 लाख रुपये नकद बरामद” शीर्षक के तहत दर्ज किया गया.
बी.एम. मीणा, डिप्टी एसपी, सीबीआई, बीएसएफबी, मुंबई.
एफआईआर में दर्ज आरोपों के मुताबिक, डिप्टी एसपी बी.एम. मीणा ने जांच के दायरे में आने वाले व्यक्तियों से अनुचित लाभ लिया और रिश्वत की रकम के लेन-देन के लिए बिचौलियों और हवाला चैनल का इस्तेमाल किया.
FIR दर्ज करने के बाद सीबीआई ने जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 20 ठिकानों पर छापेमारी की. इन छापेमारी में निम्नलिखित बरामद हुआ:
सीबीआई ने बताया कि आरोपियों ने रिश्वत के पैसे का लेन-देन छिपाने के लिए विभिन्न माध्यमों और बैंक खातों का उपयोग किया. इस मामले में सभी दस्तावेज और सामग्रियां जांच के लिए जब्त कर ली गई हैं. सीबीआई ने अपनी निष्पक्षता पर जोर देते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी, चाहे आरोपी कोई भी हो.
सीबीआई ने इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत दिया है कि वह अपनी संस्था के भीतर भी अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: 2025 @ Year of Reforms: सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करेगा रक्षा मंत्रालय, ‘सुधारों का साल’ कहलाएगा नववर्ष
-भारत एक्सप्रेस
तोमिको इतोओका, जिन्हें 116 वर्ष की उम्र में दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप…
चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सलमान चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की…
CISF Sees Significant Decline In Suicide Rates: CISF ने आत्महत्या के मामलों में 40% गिरावट…
दमिश्क एयरपोर्ट पर मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होंगी, कतर एयरवेज ने सात…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर अजमेर शरीफ दरगाह पर 813वें उर्स के अवसर पर पेश…
एक निजी कंपनी में टेक विशेषज्ञ 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर 2024 को…