देश

Chhattisgarh: नारायणपुर में नक्सलियों ने की BJP जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू (Sagar Sahu) की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने शनिवार रात आठ बजे बीजेपी नेता (BJP Leader) के घर में घुसकर उनको गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. नक्सलियों द्वारा घर में घुसकर गोली मारने की वारदात के बाद आनन-फानन में बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

स्थानीय लोगों में नाराजगी

नक्सलियों द्वारा बीजेपी नेता को घर में घुसकर गोली मारने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. सूत्रों के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने बीजेपी नेता को लौह अयस्क संयंत्र की स्थापना के लिए समर्थन छोड़ने के लिए चेतावनी दी थी. हालांकि, पुलिस ने धमकी देने जैसी बातों को अभी खारिज किया है.

घर में घुसकर मारी गोली

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता सागर साहू अपने घर में टीवी देख रहे थे, तभी दो बाइक सवार नक्सली पहुंचे और घर में घुसकर उन्होंने सागर साहू के सिर पर गोली मार दी. बीजेपी नेता को गोली मारने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. वहीं सागर साहू को अस्पताल ले जाया गया, जहां मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ें: Gonda: साथी की पिटाई से भड़के किन्नरों ने बीच सड़क किया निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन, पुलिस दिखी असहाय

इलाज के दौरान बीजेपी नेता की मौत

पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दो लोग बीजेपी नेता के घर में घुसे और उन्होंने दो राउंड फायर किया. मौके से दो खाली खोखे भी बरामद हुए हैं. सागर साहू के प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि ऐसी जानकारी है कि पहले भी नक्सलियों द्वारा सागर साहू को धमकी दी गई थी. इस पर पुलिस ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

अब्बास अंसारी की ओर से दायर अर्जी पर 6 मई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, फातिहा में शामिल होने के लिए लगाई थी अर्जी

सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी की उस याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा.जिसमें…

28 mins ago

केरल सरकार को देना होगा 1 लाख का मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका हुई खारिज

Kerala Government: केरल हाइकोर्ट ने राज्य को एक मामले में 1 लाख रुपये का मुआवजा…

53 mins ago

बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह 6 मई से निकालेंगे संकल्प पद यात्रा, एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

सरोजनी नगर संकल्प पद यात्रा 6 मई को निकलेगी. ये यात्रा 14 मई तक चलेगी.…

60 mins ago

ऑनलाइन गेमिंग कम्पनियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का मामला, SC ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए दिया आखिरी मौका

GST on Online Game: ऑनलाइन गेमिंग कम्पनियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले को चुनौती…

1 hour ago

जब लापरवाह होने के लिए पीएम ने बीजद के सांसद को डांटा था, भर्तृहरि महताब ने खुद सुनाया किस्सा

Bharturhari Mahtab: घटना को बताते हुए बीजद नेता ने कहा कि उनके परिवार के साथ…

2 hours ago

भीमा कोरेगांव मामले में DU के पूर्व प्रोफेसर हनी बाबू ने SC से वापस ली जमानत याचिका

भीमा कोरेगांव मामले में फंसे डीयू के पूर्व प्रोफेसर हनी बाबू ने सुप्रीम कोर्ट से…

2 hours ago