देश

CM Yogi: हमारा ‘सनातन धर्म’ भारत का ‘राष्ट्रीय धर्म’ है, ‘राम मंदिर’ है ‘राष्ट्रीय मंदिर’, बोले- सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के भीनमाल, जालौर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में जीर्णोद्धार एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में जिस प्रकार जाति, मजहब और धर्म के भेदभाव को छोड़कर आपकी एकता देखने को मिल रही है, इसे सबको दैनिक जीवन में स्वीकार करना होगा. हमारा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है.

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि हम सब अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं, ताकि हमारा देश सुरक्षित हो, हमारे मानबिंदुओं की पुर्नस्थापना हो और गो-ब्राह्मण की रक्षा हो. आप सबका धर्म के प्रति यही उत्साह हमें पूरी मजबूती के साथ धर्म के पथ पर चलते हुए अपने कार्यों के निर्वहन करने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सीएम योगी ने रुद्राक्ष का पौधरोपण किया.

राष्ट्रीय मंदिर भगवान राम के मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर किसी काल खंड में हमारे धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है तो उनकी पुर्नस्थापना का अभियान चले. इस अभियान का क्रम अयोध्या में पांच सौ वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य के रूप में दिख रहा है. आप सभी श्रद्धालुओं ने भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दिया. आज भारत की भावनाओं के अनुरूप भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान राम के भव्य मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है.

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि 14 सौ वर्ष पुराना नागभट्ट द्वारा स्थापित भगवान नीलकंठ का यह पवित्र स्थल हम सबको अभिभूत करता है. मुझे अभी महाकवि नागभट्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. मुझे प्रसन्नता है कि पिछले 15 वर्षों से राव मुक्त सिंह ने जिस संकल्प को लिया था, आज वह भव्य मंदिर के रूप पूरा हुआ. इस भव्य मंदिर में राजस्थान वासियों समेत पूरे देश के श्रद्धालुओं को भगवान नीलकंठ के इस पवित्र शिवालय के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा. वहीं अगले एक वर्ष में भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार हो जाएगा. उससे पहले मुझे राजस्थान के इस भव्य मंदिर के पुर्नोद्धार का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अब इस मंदिर की भव्यता को बनाए रखने की जिम्मेदारी आप सबकी है.

सीएम योगी ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पूरे देशवासियों को अपनी विरासत के प्रति सम्मान का भाव रखने और इसके संरक्षण का संकल्प दिलाया था. 14 सौ वर्ष बाद दोबारा भगवान नीलकंठ मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे भव्य रूप प्रदान करना ही विरासत के प्रति सम्मान और संरक्षण का उदाहरण है.

ये भी पढ़ें: आज राजस्थान में पीएम मोदी, गुर्जर वोट बैंक पर रहेगी नजर, राजनीतिक दलों में बढ़ी सरगर्मियां

योगी ने कहा कि राजस्थान की धरती धर्म, कर्म, भक्ति और शक्ति के एक समन्वय का केंद्र बिंदु है. धर्म के वास्तविक मर्मों को समझना है तो राजस्थान आना जरूरी है. अपने शौर्य, पराक्रम के लिए राजस्थान ने देश और दुनिया के अंदर एक नई पहचान बनाई तो भक्ति के केंद्र के रूप में योगियों, संतों और ऋषि-मुनियों ने भी अपनी साधना के लिए इसे चुना है. धर्म के प्रति यही समर्पण हमारी पहचान है क्योंकि धर्म का ऋण हमारे ऊपर हमेशा रहता है. हर व्यक्ति इसी ऋण को चुकाने के लिए अनेक प्रयत्न करता है. अयोध्या में भगवान राम का जो भव्य मंदिर बन रहा है उसका प्राचीन स्वरूप यहां देखने को मिला.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

New Year 2025: नये साल से पहले घर से इन चीजों को जल्द हटाएं, दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां

New Year 2025: नए साल 2025 की शुरुआत से पहले घर से टूटे बर्तन, खराब…

19 mins ago

SC ने यति नरसिंहानंद धर्म संसद के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, याचिकाकर्ता को HC जाने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने यति नरसिंहानंद द्वारा धर्म संसद के खिलाफ कदम नही उठाने के उत्तर…

20 mins ago

जानें ऐसा क्या हुआ? जिससे मुंबई में ‘दिल लुमिनाटी’ में बुरी तरह भड़के Diljit Dosanjh, बोलें-‘शो बंद करके तो देखो…’

Diljit Dosanjh Mumbai Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिकल टूर 'दिल-लुमिनाटी' के तहत देशभर…

22 mins ago

भारत में इस्तेमाल होने वाले लगभग 99% मोबाइल फोन अब देश में ही बनाए जा रहे हैं: जितिन प्रसाद

केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र को दुनिया के…

24 mins ago

गिरफ्तार या हिरासत? इन शब्दों को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यहां दूर कर लें…

गिरफ्तारी और हिरासत दो ऐसे शब्द हैं, जो अक्सर एक दूसरे के साथ जुड़े होते…

24 mins ago

दिल्ली HC ने मकोका मामले को द्वारका कोर्ट से Rouse Avenue Court में ट्रांसफर करने का दिया आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने आप विधायक नरेश बालियान से जुड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम…

44 mins ago