देश

UP Nikay Chunav: अब अपराधी में जुर्रत नहीं कि सड़क पर तन कर चल सके- रायबरेली में गरजे सीएम योगी

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) के प्रचार अभियान के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रायबरेली और उन्नाव में जनसभाएं कीं. अमरोहा में रैली के दौरान सीएम योगी ने दो टूक कहा कि प्रदेश में अब किसी भी प्रकार के माफिया-अपराधी, भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचारी के लिए जगह नहीं.

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर कहा कि 2017 के बाद देर रात में भी बाजारों में चहल-पहल रहती है. महिलाएं कभी भी कहीं निकलें, कोई खतरा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि 2017 के पहले कोई सुरक्षित नहीं था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, नौजवानों को नौकरी नहीं मिल पाती थी, किसान को सम्मान नहीं था, प्रदेश के लोगों के सामने पहचान का संकट था. वहीं सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए प्रदेश के 20 लाख नौजवानों को स्मार्टफोन-टैबलेट दिए गए.

पहले अपराधी-माफिया तन कर चलता था- सीएम

इसके पहले रायबरेली की जनसभा में सीएम योगी ने अपराधियों को चेतावनी दी और कहा, “अब अपराधी में जुर्रत नहीं कि तन कर चले, उसके लिए कोई सड़क खाली कराने का दुस्साहस नहीं कर सकता, क्योंकि उसे मालूम है, अगर सड़क खाली होगी तो पता नहीं कब क्या हो जाए.” उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पहले एक गरीब, शरीफ और व्यापारी इज्जत बचा कर चलता था, अपराधी-माफिया तन कर चलता था, सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था.

यूपी के सीएम ने कहा, “हमने धर्मचक्र को ऐसा घुमाया है कि आज एक गरीब, नौजवान, बेटी गौरव के साथ सिर उठा कर चलती है. लेकिन, अब अपराधी और माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगता हुआ दिखाई देता है, ये परिवर्तन है.

ये भी पढ़ें: UP Board 10th 12th Result: यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया टॉप, इंटरमीडिएट में महोबा के शुभ टॉपर

बता दें कि आज यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित हुए हैं. सीएम योगी ने कहा, “यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम आए हैं, हमारे युवाओं ने लंबी छलांग लगाने का काम किया है. इसमें प्रदेश की बालिकाओं ने और अच्छी छलांग लगाई है.” पिछली सरकारों पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए यूपी के सीएम ने कहा कि जो लोग जाति, मत-मजहब देखकर नौकरी बांटते थे, वे लोग आज गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं पर प्रश्न उठाते हैं.

वहीं उन्होंने कहा कि चेहरा, जाति देखे बिना उत्तर प्रदेश के निवासियों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं. रायबरेली ने बीते 9 साल में भारत की तस्वीर को बदलते देखा है, एक नए भारत को देखा है, बदलता भारत दुनिया के लिए आकर्षण है. आज भारत विश्वास का प्रतीक है. बीते 6 साल के अन्दर उत्तर प्रदेश के बारे में भारत का नजरिया बदला है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

इतना बड़ा मेला बसाना आसान नहीं, ये काम सिर्फ योगी सरकार ही कर सकती हैः संजय मिश्रा

प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…

7 mins ago

दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बम धमकी, साइबर हाइजीन और नशा-रोधी प्रशिक्षण में सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ

इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…

14 mins ago

प्रयागराज के लिए आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर है महाकुम्भः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…

18 mins ago

इंटरनेट स्टार Orry का Bollywood में डेब्यू तय, संजय लीला भंसाली की इस धांसू फिल्म में आएंगे नजर

इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…

21 mins ago

‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म, अब कक्षा 5 और 8वीं की परीक्षा में असफल छात्र होंगे फेल

केंद्र सरकार ने सोमवार को 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. इस फैसले…

43 mins ago

Year Ender 2024: इस साल इन 5 सेलेब्स का हुआ तलाक, एक के बाद एक टूटीं जोड़ियां

Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने…

45 mins ago