देश

Atiq Ahmed: सोशल मीडिया पर अतीक अहमद को बताया था ‘शेर’, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Atiq Ahmed: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शेर बताने वाला रुहेलखंड मेडिकल कालेज के रिसेप्शनिस्ट राजिक अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ ही एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद दोनों पर आईटी एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, बरेली जिले के बिथरी चैनपुर के रहने वाले 35 वर्षीय शख्स ने हाल ही में प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याओं के संबंध में अपने ट्विटर हैंडल पर एक भड़काऊ पोस्ट साझा की थी. इसके बाद पुलिस को शिकायत मिली थी. इंस्पेक्टर (अपराध) अमरेश कुमार ने मीडिया को बताया कि कथित आरोपी रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के रिसेप्शन डेस्क पर काम करता है. उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोपी की पोस्ट सामने आने के बाद मेरे द्वारा ही शिकायत दर्ज की गई, क्योंकि उसकी पोस्ट समाज में अशांति पैदा कर दंगा भड़का सकती थी. बता दें कि माफिया ब्रदर्स पर उमेश पाल की हत्या की साजिश करने का आरोप था. दोनों को बदमाशों ने उस वक्त गोली मार दी थी, जब उन्हें प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- UP News: फर्जी RAW ऑफिसर बनकर लड़कियों से ठगी करने वाला गिरफ्तार, 6 साल पहले ITBP से हुआ था बर्खास्त

इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 167 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से गलत दस्तावेज तैयार करना) के साथ-साथ आईटी एक्ट भी लगाया गया है. सोमवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसी के साथ दोनों पर आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, जाति आदि के आधार पर दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा कि छानबीन में सामने आया है कि एक आरोपी ने पहले भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर किए थे. उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जानें सोशल मीडिया पर किया था भड़काऊ पोस्ट

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने सोशल मीडिया पर माफिया ब्रदर्स को लेकर भड़काऊ पोस्ट की थी और उसकी जमकर तारीफ की थी. आरोपी ने अतीक व अशरफ की मौत पर लिखा था, “शिकार करने का बहुत शौक है. शेर को जंजीरों में जकड़कर मारते हो. ज्यादा शौक है शिकार करने का तो खुले में करो.” इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट का स्क्रीनशाट ट्वीट कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग यूपी पुलिस से की थी. इस पोस्ट के आधार पर बिथरी चैनपुर थाने के दारोगा अमरेश कुमार ने सत्यता की जांच की जिसमे आरोपों की पुष्टि हुई.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली शराब नीति मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा

दिल्ली शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…

7 seconds ago

स्पीकर ओम बिरला ने ‘इमरजेंसी’ पर संसद में 2 मिनट का मौन रखा, उनकी स्पीच सुनकर PM नरेंद्र मोदी ने की सराहना

संसद में लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला ने सांसदों के…

4 hours ago

Indian Railway: क्या अपने यूजर आईडी से दूसरे सरनेम वाले का टिकट बुक कराने पर हो सकती है सजा? जानें क्या कहता है IRCTC

IRCTC: ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम से सभी के लिए टिकट बुकिंग करना आसान हो गया…

5 hours ago

Om Birla: जानें ओम बिरला ने किस तरह रचा इतिहास? इन नेताओं के नाम भी दर्ज है ये उपलब्धि

Lok Sabha Speaker: नीलम संजीव रेड्डी ऐसे सांसद रहे हैं जो दो बार लोकसभा अध्यक्ष…

6 hours ago