देश

वाराणसी: CM योगी ने देव दीपावली की तैयारियों का लिया जायजा, अफसरों को दिया ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस सभागार में आला अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों पर डिटेल में जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आगामी 17 नवंबर से एक महीने तक वाराणसी में आयोजित होने वाले “काशी-तमिल संगमम” की तैयारियों की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने ‘नमो घाट’ से गंगा में रोरो पर सवार होकर देव दीपावली को लेकर की गयी सजावट का जायजा लिया.

काशी तमिल समागम से वर्चुअली जुडेंगे पीएम मोदी

काशी-तमिल संगमम” कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को वर्चुअल जुड़ेंगे. ऐसे में इसकी भी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. सर्किट हाउस में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘काशी-तमिल संगम’ की सभी तैयारियों के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा, “तमिल भाषा का उद्गम भगवान शिव से ही हुआ है, इसलिए काशी से अच्छा इस कार्यक्रम के लिए कोई दूसरा स्थान नहीं हो सकता. कार्यक्रम के दौरान आने वाले डेलिगेशन सदस्यों का स्वागत पहले दिन डमरू दल द्वारा, तो दूसरे दिन वैदिक मंत्र उच्चारण से किया जाए.”

देव दीपावली पर एनडीआरएफ को अलर्ट रहने के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री ने देव दीपावली पर्व पर यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा जनसामान्य को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने पर विशेष जोर देते हुए छुट्टा एवं घुमंतू पशुओं को नियंत्रित किये जाने का निर्देश दिया. मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता की कमी होने पर मुख्यमंत्री ने समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने नशे की हालत में नौका संचालन न किए जाने की हिदायत देते हुए NDRF एवं जल पुलिस के लोगों को पूरी तरह एक्टिव रहने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को लेकर भी निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि देव दीपावली के दौरान पुलिस वालों की विशेष काउंसलिंग की जाए. ताकि, ड्यूटी के दौरान उनका जन-सामान्य के प्रति व्यवहार अच्छा रहे. कार्यक्रम के लिए जरूरी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए. इस बात पर भी जोर दिया गया कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है. लिहाजा, पूरी दुनिया की निगाह यहां के कार्यक्रमों पर रहेगी. ऐसे में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

Amrit Tiwari

Editor (Digital)

Recent Posts

Border-Gavaskar Trophy: आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव, 19 साल के युवा बल्लेबाज को मिला मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. 26…

11 seconds ago

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा- मानिसक स्वास्थ्य प्राधिकरण में गैर-आधिकारिक सदस्यों की जल्द नियुक्ति होगी

दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विभु बाखरू एवं जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ…

3 mins ago

मानहानि मामले में कोर्ट ने BJP MP बांसुरी स्वराज को जारी किया नया समन, अगली सुनवाई 4 जनवरी को

पूर्व स्वास्थ मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन ने सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ यह…

17 mins ago

क्या धरती पर आते-जाते थे एलियन? कुवैत में मिली 7,000 साल पुरानी रहस्यमय मूर्ति से होगा खुलासा

कुवैत के उत्तरी इलाके में पुरातत्वविदों ने एक चौंकाने वाली खोज की है. यहां 7,000…

50 mins ago

कॉन्सर्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ ने कहा- सारी एडवाइजरी मेरे लिए ही है

कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस को संबोंधित करते हुए उन्होंने सरकार की ओर से जारी…

58 mins ago

WTC की रेस में हैं ये 5 टीमें, जानिए क्या है फाइनल में पहुंचने का रास्ता

भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका WTC में फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए मजबूत दावेदारी…

2 hours ago