आपराधिक मानहानि मामले में राऊज एवेन्यु कोर्ट ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) को नया समन जारी किया है. क्योंकि कि कोर्ट द्वारा पहले भेजा गया समन बांसुरी स्वराज तक नहीं पहुचा था. कोर्ट चार जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. चार जनवरी को ही सत्येंद्र जैन और उनके दो गवाहों का बयान दर्ज किया जाएगा.
पूर्व स्वास्थ मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन ने सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ यह मानहानि का मामला दर्ज कराया है. जैन ने आरोप लगाया है कि स्वराज के एक टीवी इंटरव्यू में दिए गए बयानों से उनकी छवि खराब हुई है. जैन ने स्वराज के खिलाफ 5 अक्टूबर 2023 को एक इंटरव्यू के दौरान गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह साक्षात्कार बड़े पैमाने पर प्रसारित हुआ और लाखों लोगों ने देखा.
पूर्व स्वास्थ मंत्री ने यह भी कहा कि स्वराज ने यह बयान उन्हें बदनाम करने और राजनीतिक लाभ हासिल करने के उद्देश्य से दिए है. जैन ने कहा है कि बांसुरी स्वराज ने झूठा दावा किया कि उनके घर से 3 करोड़ नकद, 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद किए गए.
जैन का कहना है कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित थे, जिनका मकसद उनकी छवि को खराब करना था. बता दें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबे वक्त तक जेल में रहने के बाद जमानत पर है. जैन को 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. साल.2017 में सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगे मामले में आरोपी सलीम मलिक के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के आदेश को रखा बरकरार
-भारत एक्सप्रेस
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान पुराने वृक्षों और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए…
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पॉर्नोग्राफी के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई और इसके…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का यह दावा ऐसे समय में आया है जब सरकार…
Maha Kumbh 2025: योगी सरकार महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए पुलिसकर्मियों की दक्षता और…
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले का मामला. एक महिला ने घर के लिए बिजली…
Gold Found In Bhopal: मध्य प्रदेश में इन दिनों आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.…