MCD Elections 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच देखी जा रही है. इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी का दावा है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने वोट डाला है. अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख रहा है, मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतज़ार कर रहा हूं.’
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा की चुनाव आयोग के अधिकारिक बयान के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. हो सकता है कि उनका नाम किसी और मतदान केंद्र पर हो. हालांकि अभी तक वो अपने मताधिकार का इस्तेमान नहीं पाए हैं.
दिल्ली निकाय चुनाव (MCD Election 2022) के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ है और शाम पांच बजे तक चलेगा. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा स्थापित 13,638 मतदान केंद्रों पर एमसीडी चुनाव हो रहे हैं. लगभग 1,45,05,322 मतदाता 1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
राज्य चुनाव आयोग (MCD Election 2022) ने 68 मॉडल मतदान केंद्र और 68 गुलाबी मतदान केंद्र भी स्थापित किए हैं. परेशानी मुक्त निकाय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए, नए परिसीमन अभ्यास के बाद दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के हर नुक्कड़ पर लगभग 40,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है.
चुनाव को लेकर मेट्रो और बस संचालन में बड़े बदलाव
एमसीडी चुनाव के दिन लोगों की सुविधाओं के लिए दिल्ली मेट्रो ने टाइम में बड़ा बदलाव किया है. चुनाव के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सर्विस को सुबह 4 बजे से हीं शुरू कर दिया गया है. दिल्ली मेट्रो के अनुसार सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हर आधे घंटे में ट्रेन उपलब्ध रहीं. सुबह 6 बजे के बाद बाकी रविवार की तरह मेट्रो यथास्थिति से चलेंगी. दिल्ली परिवहन निगम ने भी 3 बजे से ही बसों का संचालन शुरू कर दिया है. इसके अलावा जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है.
यह भी पढ़ें–Delhi MCD Elections Live Updates: 11 बजे तक 12 फीसदी मतदान, ड्रोन की निगरानी में हो रही वोटिंग
फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में होने वाला यह पहला निकाय चुनाव है. अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 493 स्थानों पर स्थित 3,360 बूथों को संवेदनशील या संवेदनशील श्रेणियों में चिन्हित किया गया है.
पिछली बार के नतीजे
इससे पहले 2017 के निकाय चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181, आप ने 48 वार्डों और कांग्रेस ने 27 पर जीत हासिल की थी. दो सीटों पर प्रत्याशियों के निधन के कारण मतदान नहीं हो सका था. 2017 के एमसीडी चुनावों में, मतदान प्रतिशत लगभग 53 दर्ज किया गया था.
–भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…