सनातन धर्म को लेकर छिड़े विवाद के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने विवादित बयान देकर मामले को और हवा दे दी है. उदित राज ने सनातन धर्म को लेकर कहा कि सनातन कुछ नहीं, सनातन है तो जाति है और जाति ही शाश्वत है. उदित राज ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए ये बात कही. सीएम योगी ने कहा था कि धर्म एक ही है और वो सनातन है. अगर सनातन धर्म पर हमला हुआ तो मानवता पर संकट आ जाएगा.
उदित राज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सनातन कहकर मुर्ख बनाने का काम करती रही, लेकिन अब नहीं कर पाएंगे. अगर सभी सनातन धर्म के हैं तो फिर भेदभाव क्यों है? सनातन धर्म के नाम पर वोट सबका लेते हैं, तो सनातन के नाम पर सभी को बराबर की भागीदारी भी दें. सभी को सम्मान और नौकरियां दें, लेकिन नौकरियों में ऊंची जाति के लोगों को आगे बढ़ाया जाता है. ये सनातन सिर्फ वोट लेने के लिए है. इस देश में जाति ही असली सच्चाई है. सनातन और जाति में कोई अंतर नहीं है. दोनों एक ही हैं.
बता दें कि हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. जहां उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म मानवता का धर्म है. अगर इसपर आघात हुआ तो पूरे विश्व की मानवता पर खतरा आ जाएगा. जाहिर है कि पिछले कुछ दिनों से सनातन धर्म को लेकर बवाल मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Delhi Police Raid: Newsclick से जुड़े पत्रकारों के ठिकानों पर रेड, चीनी फंडिंग का आरोप, हिरासत में लिए गए कुछ लोग
तमिलनाड़ु के सीएम एमके. स्टालिन के बेटे और सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उसी के बाद से पूरे देश में हंगामा शुरू हो गया था. उदयनधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसा है. इससे लड़ते नहीं है, बल्कि इसका खात्मा करते हैं. इसके समूल नाश तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. ये बातें उन्होंने सनातन धर्म उन्मूलन महासम्मेलन में कही थी.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…