सनातन धर्म को लेकर छिड़े विवाद के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने विवादित बयान देकर मामले को और हवा दे दी है. उदित राज ने सनातन धर्म को लेकर कहा कि सनातन कुछ नहीं, सनातन है तो जाति है और जाति ही शाश्वत है. उदित राज ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए ये बात कही. सीएम योगी ने कहा था कि धर्म एक ही है और वो सनातन है. अगर सनातन धर्म पर हमला हुआ तो मानवता पर संकट आ जाएगा.
उदित राज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सनातन कहकर मुर्ख बनाने का काम करती रही, लेकिन अब नहीं कर पाएंगे. अगर सभी सनातन धर्म के हैं तो फिर भेदभाव क्यों है? सनातन धर्म के नाम पर वोट सबका लेते हैं, तो सनातन के नाम पर सभी को बराबर की भागीदारी भी दें. सभी को सम्मान और नौकरियां दें, लेकिन नौकरियों में ऊंची जाति के लोगों को आगे बढ़ाया जाता है. ये सनातन सिर्फ वोट लेने के लिए है. इस देश में जाति ही असली सच्चाई है. सनातन और जाति में कोई अंतर नहीं है. दोनों एक ही हैं.
बता दें कि हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. जहां उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म मानवता का धर्म है. अगर इसपर आघात हुआ तो पूरे विश्व की मानवता पर खतरा आ जाएगा. जाहिर है कि पिछले कुछ दिनों से सनातन धर्म को लेकर बवाल मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Delhi Police Raid: Newsclick से जुड़े पत्रकारों के ठिकानों पर रेड, चीनी फंडिंग का आरोप, हिरासत में लिए गए कुछ लोग
तमिलनाड़ु के सीएम एमके. स्टालिन के बेटे और सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उसी के बाद से पूरे देश में हंगामा शुरू हो गया था. उदयनधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसा है. इससे लड़ते नहीं है, बल्कि इसका खात्मा करते हैं. इसके समूल नाश तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. ये बातें उन्होंने सनातन धर्म उन्मूलन महासम्मेलन में कही थी.
-भारत एक्सप्रेस
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…
सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…