देश

Coronavirus Update: 6 राज्यों में फैला कोरोना का नया सब-वेरिएंट, इस राज्य में डराने लगे आंकड़े

Coronavirus Update: कोरोनावायरस के नया सब वेरिएंट जेएन.1 आम आदमी के लिए घातक होता जा रहा है. इसको लेकर हाल ही में केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की थी. इसके बाद ही अलग अलग राज्यों ने भी कोरोनावायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की है. जानकारी के मुताबिक, 24 दिसंबर तक देश में कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 के कुल 63 केस हैं. खास बात यह है कि इस नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले गोवा से आए हैं, जिनकी संख्या 34 हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र से 9 और कर्नाटक से 8 केस मिले हैं. ऐसे में कोरोना का विस्तार बढ़ना राज्य सरकारों के लिए खतरे की नई घंटी है.

बता दें कि कोरोना की लहरों के दौरान महाराष्ट्र में चुनौतीपूर्ण स्थिति बनी हुई थी. ऐसे में यहां कोरोना के मामले में बढ़ना भी एक खतरे की घंटी हैं. राज्य में महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,72,135 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि नए मामलों में से 9 जेएन.1 वैरिएंट से जुड़े हैं. जेएन.1 रोगियों में ठाणे शहर के 5, पुणे शहर के 2, पुणे जिले, अकोला शहर और सिंधुदुर्ग जिले के ग्रामीण इलाकों का एक-एक रोगी शामिल हैं.

त्योहारी सीजन का रखें ध्यान

बुलेटिन में कहा गया कि JN.1 के सभी रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं. इस समय कोई भी इससे संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने जेएन.1 पर नजर रखने के साथ ही जांच बढ़ाने की योजना बनाई है. त्योहारी सीजन के बीच कोविड मामलों में बढ़ोतरी के साथ नया खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में दिल्ली में डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़-भाड़ से बचने और स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी है.

दिल्ली सरकार की क्या है तैयारी

बता दें कि ओमीक्रॉन कोविड महामारी की विनाशकारी तीसरी लहर से 2022 की शुरुआत में दिल्ली में संक्रमणों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी. डेल्टा वैरिएंट वाली दूसरी लहर ने अन्य स्थानों की तरह राष्ट्रीय राजधानी में भी 2021 में कहर बरपाया था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर बेड और अन्य आवश्यकताओं की फिर से समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड जेएन.1 संक्रामक है लेकिन हल्का है. दिल्ली के मंत्री ने कहा था कि वे इसको लेकर पूरी तरह सतर्क हैं.

क्या बोले एम्स के पूर्व डायरेक्टर?

एम्स के पूर्व डायरेक्टर और सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. रणदीप गुलेरिया ने नए सब वेरिएंट को लेकर कहा है कि नया कोविड-19 का सब-वैरिएंट जेएन.1 तेजी से फैल रहा है लेकिन इसके कारण मरीजों की स्थिति गंभीर नहीं हो रही है और ना ही हॉस्पिटलाइजेशन बढ़ा है. यह अधिक संक्रामक है और यह अधिक तेजी से फैल रहा है. यह धीरे-धीरे एक मुख्य वैरिएंट बनता जा रहा है. यह अधिक संक्रमण का कारण बन रहा है लेकिन डेटा यह भी बताता है कि यह गंभीर संक्रमण या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन रहा है.

नई वैक्सीन पर डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि हमें एक ऐसी वैक्सीन की जरूरत है जो वायरस के किसी भी वैरिएंट पर काम कर सके और सुरक्षा दे पाए. जेएन.1 ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है जिसमें म्यूटेशन हुए हैं इसलिए ओमीक्रॉन के खिलाफ बनाई गई वैक्सीन इस वैरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी होगी.

-भारत एक्सप्रेस

कृष्णा बाजपेई

Recent Posts

Mahakumbh 2025: क्या है भीष्म क्यूब? जिसे आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में तैनात करेगी योगी सरकार

गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…

10 mins ago

भारत की WTC फाइनल की डगर हुई कठिन, ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से देना होगा मात

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्‍ट बचे हैं और पांच टीम अभी…

10 mins ago

Telangana: हैदराबाद में एक बार फिर मंदिर में हुई तोड़फोड़, एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया

सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…

38 mins ago

Fitistan Ek Fit Bharat: 17 नवंबर को 244वें सैपर्स दिवस पर SBI सीएमई सोल्जरथॉन का होगा आयोजन

फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…

55 mins ago

Congress ने देश को तो JMM प्रदेश को बांटने की नीति से कर रही है काम, Jharkhand में हेमंत सोरेन पर जमकर बरसे योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में चुनावी जनसभा में जाति…

58 mins ago

US Election: 235 साल में 15 उपराष्ट्रपति बने president, लेकिन किसी महिला को नहीं मिला मौका, हैरिस तोड़ेंगी परंपरा?

आखिरी बार 2016 में हिलेरी क्लिंटन पद के काफी नजदीक पहुंच कर भी हार गई.…

1 hour ago