Cyber Attack: देश में लगातार पिछले कुछ समय से साइबर हमले बढ़ते जा रहे हैं. एम्स दिल्ली के सर्वर के बाद अब केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया. हालांकि, जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल सुबह हैक हुआ था और अब ये फिर से बहाल हो गया है.
बीते दिनों एम्स-दिल्ली के सर्वर पर बड़ा साइबर अटैक हुआ था जिसके बाद अभी तक सुचारू रूप से काम शुरू नहीं हो सका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स ने संस्थान से क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपये की मांग की थी, हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन खबरों को खारिज कर दिया था.
ट्विटर हैंडल के फिर से बहाल होने की वजह से राहत तो मिल गई, लेकिन देश में साइबर हमले लगातार बढ़ रहे हैं, फिलहाल अभी सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर एक्सपर्ट इस मामले की जांच में जुट गए हैं और पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ये किस वजह से हुआ है. बता दें कि एम्स सर्वर हैकिंग मामले की जांच दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO यूनिट कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, MHA में इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. एम्स ने 29 नवंबर को बयान जारी कर बताया था कि डेटा सर्वर पर बहाल कर दिया गया है.
दिल्ली एम्स के सर्वर डाउन होने के बाद से भी ऑनलाइन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई थीं. लोग अपना रजिशट्रेशन नहीं करवा पा रहे थे. एम्स में मौजूद मरीजों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा था. पर्ची बनने और रिपोर्ट सहित कई कामों दिक्कत आने लगी थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि जांच में जुट गए थे.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypolls: जानिए कौन हैं मैनपुरी में चुनाव लड़ रहे वो दो उम्मीदवार, जिन्हें नहीं मिलेगा अपना और परिवार का वोट
अभी तक ये भी पता नहीं चल पाया है कि ये हैकिंग भारत के अंदर से की गई थी या बाहर से हुई थी. इस मामले की भी जांच जा रही है. इसके लिए सेंट्रल फोरेंसिक लैब की दिल्ली और अहमदाबाद की टीम इस इन्फेक्टेड सर्वर की जांच कर रही है. इसके अलावा अब ये जांच दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट के पास भी सौंप दी गई है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…
PM Kisan Yojana Applying Process: अगर आपने अब तक किसान योजना में आवेदन नहीं किया…
उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…