Delhi Assembly Election: वोटिंग से एक दिन पहले सीएम अतिशी पर हुई FIR, जानें क्या है मामला

दिल्ली विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले प्रदेश की सीएम अतिशी के और पार्टी के समर्थकों पर दो मामले दर्ज किए गए हैं. सीएम पर आरोप है कि उन्होने आचार संहिता का उल्लंघन किया वहीं उनके समर्थक पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का केस दर्ज हो गया है. अतिशी पर आरोप लगा है कि वो 10 गाड़ियों में समर्थकों के साथ निकलीं जब पुलिस ने उन्हें रोककर वापस जानें को कहा तो उन्होनें वापस जाने से मना कर दिया.

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी और उनके समर्थकों पर एक मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उस वीडियो के आधार पर की है, जिसमें एक पुलिसकर्मी वीडियो बनाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि आतिशी के साथ मौजूद उनके समर्थक सागर ने वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की ओर हाथ बढ़ाया, जिससे उसका मोबाइल नीचे गिर गया. इससे पहले, सागर के साथ खड़ा एक अन्य व्यक्ति यह कहते हुए सुना गया— “हमारी भी वीडियो ले ले यार.”

आतिशी की सफाई

दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा—

“राकेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. मैंने खुद पुलिस और चुनाव आयोग को शिकायत देकर बुलाया, लेकिन उल्टा मेरे ही खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया! राजीव कुमार जी, आप चुनावी प्रक्रिया की कितनी धज्जियां उड़ाएँगे?”

पुलिस का आरोप

पुलिस का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लागू है और प्रचार समाप्त हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद आतिशी अपने 40-50 समर्थकों के साथ कालकाजी इलाके में घूम रही थीं. वह एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जो फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) का प्रभारी भी है, के साथ बहस कर रही थीं. उनके साथ 10 गाड़ियों का काफिला था और कई समर्थक भी मौजूद थे. इस दौरान पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा था, तभी समर्थकों ने उसका विरोध किया और उसका मोबाइल गिरा दिया.

दिल्ली चुनाव की सियासी हलचल

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इस बार आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय बनता नजर आ रहा है. हालांकि, आम आदमी पार्टी का दावा है कि वह एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाएगी, जबकि बीजेपी का कहना है कि इस बार दिल्ली की जनता AAP के झूठे वादों में नहीं आएगी. अब देखना यह होगा कि यह मामला चुनावी समीकरणों को किस हद तक प्रभावित करता है.

-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

Ranveer Allahabadia: सोशल मीडिया पर रणवीर की माफी पर बवाल, यूजर्स यूजर्स बोले – ‘वहीं चले जाओ!’

रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तानियों से माफी मांगी, जिसके बाद यूजर्स भड़क गए. सोशल मीडिया पर…

4 minutes ago

‘ऑपरेशन अभी भी जारी है…’, युद्धविराम के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का ‘ऑपरेशन सिंदूर’…

21 minutes ago

भारत के रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन इकाई का उद्घाटन

लखनऊ में 11 मई 2025 को ब्रह्मोस मिसाइल की उत्पादन यूनिट का शुभारंभ होगा. उत्तर…

1 hour ago

मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में टेक्निकल और साइंटिफिक इंस्टॉलेशन की सुरक्षा बढ़ाएगा केंद्र

केंद्र सरकार ने सीमा सटे जम्मू और कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात के उत्तर-पश्चिम…

1 hour ago

Mother’s Day 2025: मदर्स डे के मौके पर इन स्पेशल मैसेज और शायरी के साथ मां के लिए लगाएं ये स्टेटस

Mothers Day 2025 के मौके पर यहां हम आपके लिए कुछ स्पेशल मैसेज कोट्स और…

2 hours ago

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर महिला ने शेयर किया विवादित पोस्ट, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

महिला पर आरोप है कि उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर 'ऑपरेशन सिंदूर' से संबंधित विवादित…

2 hours ago