देश

दिल्ली कांग्रेस ने AAP और BJP के खिलाफ जारी किया श्वेत पत्र, अजय माकन बोले- आप के साथ गठबंधन बड़ी गलती

New Delhi: दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर दोहरा हमला करते हुए दोनों पर कुप्रबंधन और वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा कि पिछले एक दशक से केंद्र और दिल्ली में सत्ता में रहीं इन दोनों पार्टियों ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है.

कांग्रेस का आप और बीजेपी पर वार

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछले 11 सालों से आप ने दिल्ली में शासन किया है और बीजेपी पिछले 10 सालों से केंद्र में है. दिल्ली की जनता ने इन सरकारों से बड़ी उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन उन्हें सिर्फ खोखले वादे और निराशा मिली है.” इस मौके पर कांग्रेस ने एक बुकलेट जारी की, जिसे “श्वेत पत्र” के रूप में प्रस्तुत किया गया. इस बुकलेट का शीर्षक था, “मौका मौका, हर बार धोखा”.

केंद्र और राज्य सरकार के बीच मिलीभगत

इस बुकलेट में भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा, केंद्र और राज्य सरकार के बीच मिलीभगत, बुनियादी ढांचे के रुके हुए काम, सांप्रदायिक तनाव, पिछड़े वर्गों के अधिकार, और सफाई कर्मचारियों, ई-रिक्शा चालकों और गिग वर्कर्स की दुर्दशा जैसे आठ प्रमुख मुद्दे उजागर किए गए.

अजय माकन का केजरीवाल पर हमला

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जब लोग मर रहे थे, तब आप सरकार ने ‘शीश महल’ बनाने में पैसे खर्च किए. यह मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर किए गए भव्य खर्च की ओर इशारा था. उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने भी ऐसा ही किया और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर पैसा बहाया.”

माकन, जिन्होंने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन का हमेशा विरोध किया है, ने इसे एक भूल बताया. उन्होंने कहा, “मुझे कभी भरोसा नहीं था कि केजरीवाल पर विश्वास किया जा सकता है. उनकी कोई विचारधारा नहीं है और वे अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”


ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- CM आतिशी को जेल में डालने की हो रही है तैयारी


उन्होंने बताया कि दिल्ली में 14 अस्पतालों का निर्माण करने के लिए 10,250 करोड़ रुपये चाहिए, लेकिन स्वास्थ्य बजट में केवल 372 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है. इस गति से इन अस्पतालों को चालू होने में 30 साल लगेंगे. माकन ने यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की 56,000 से अधिक सीटें शिक्षकों और जरूरी स्टाफ की कमी के कारण खाली हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

कोयला घोटाला: धन शोधन के आरोप में ACL और निदेशक आरोपमुक्त

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ACL और उसके निदेशकों को धन शोधन के मामले में आरोपमुक्त…

25 mins ago

Small Businesses In India: छोटे व्यापारों से अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार

ASUSE द्वारा पेश किए गए आंकड़े देखकर आपको भी खुशी होगी. आंकड़े यह दर्शाते हैं…

55 mins ago

UP के ADG कानून व्यवस्था एवं STF चीफ अमिताभ यश ने कुम्भ मेला की परखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

40 करोड़ सम्भावित श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका खींचते हुए ADG ने कुंभ मेला के…

1 hour ago

MahaKumbh में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात, 24 घंटे करेगा पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पहली बार अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया जाएगा,…

1 hour ago

उत्तर प्रदेश: संभल में ASI की टीम ने देखी पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी

संभल में एएसआई की टीम ने पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी, फिरोजपुर किला और तोता-मैना की…

3 hours ago

‘देश की बड़ी नदी परियोजनाओं के पीछे बाबासाहेब का विजन’, केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास कर बोले PM मोदी

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने वाली केन-बेतवा लिंक…

3 hours ago