Delhi: देश की राजधनी दिल्ली के द्वारका इलाके में बुधवार सुबह छात्रा पर एसिड फेंकने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डेन इलाके में बुधवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली 17 साल की एक छात्रा पर बाइक सवार नकाबपोश लोगों ने तेजाब फेंक दिया था, जिसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
दिल्ली (Delhi) पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया है. इस मामले में डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि हो सकता है आरोपियों ने पीड़िता के घर की रेकी की हो. उन्होंने बताया कि बाइक सवार आरोपी, पीड़िता के घर के पास ही रहते है.
घटना के समय पीड़ित छात्रा के साथ उसकी छोटी बहन भी मौजूद थी. पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि जब मैं और दीदी स्कूल जा रहे थे, तभी दीदी अचानक से चिल्लाईं और कहा कि पापा को बुलाओ. दीदी का चेहरा देख मैं घबरा गई. पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि घटना के बाद उनकी छोटी लड़की भागते हुए घर आई और बताया कि उसकी बड़ी बहन पर एसिड फेंका गया है.
पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि मैंने बाइक पर दो लोगों को देखा. मैंने उन्हें सीसीटीवी कैमरे में पहचान लिया. दोनों बाइक सवार हनी और सचिन थे. दोनों की दीदी से पहले बात होती थी, लेकिन अब नहीं होती है.
ये भी पढ़ें : Delhi News: दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में बाइक सवार लड़के ने स्कूली छात्रा पर फेंका तेजाब, CCTV फुटेज आया सामने
पीड़िता का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है. दिल्ली (Delhi) पुलिस के अनुसार, पीड़िता की हालत अभी स्थिर है. डॉक्टर्स इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो तेजाब फ्लिपकार्ट से खरीदा था, फिलहाल आगे की पूछताछ जारी है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…