देश

दिल्ली दंगा साजिश मामला: कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपियों को लगाई फटकार, कहा- अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए

दिल्ली दंगे से जुड़े बड़े साजिश मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने अनावश्यक रूप से सुनवाई में देरी करने के लिए आरोपियों को फटकार लगाई है. उसने सभी आरोपियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से उनकी ओर से आरोपों पर बहस में अनावश्यक रूप से और देरी नहीं होनी चाहिए. कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी ने यह भी कहा कि आरोपियों की ओर से किसी भी तरह की देरी को अदालत गंभीरता से लेगी. न्यायाधीश ने इसके बाद सुनवाई 21 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी.

न्यायाधीश ने कहा कि पिछली तारिख पर सुनवाई रोजाना होने की बात कही गई थी. उसपर आरोपियों के वकीलों ने कहा था कि वे एक क्रम बनाकर बहस करेंगे और उसके लिए आपस में सहमति बनाएंगे. लेकिन जब आरोपों पर बहस की बात आज शुरू हुई तो कोई भी वकील बहस करने के लिए आगे नहीं आए. जबकि उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया था. उन्होंने कहा कि अब आरोपियों को चेतावनी दी जाती है कि उनकी ओर से अनावश्यक रूप से और देरी नहीं होनी चाहिए. किसी भी तरह की देरी को अदालत गंभीरता से लेगी.

यह तब हुए जब आरोपी ताहरि हुसैन के वकील ने कहा कि वे हाल ही में इस मामले में वकील बने हैं. उन्हें रिकार्ड देखने के लिए कुछ समय चाहिए. आरोपी आसिफ इकबाल तन्हा के वकील ने भले ही क्रम बनाकर बहस करने की बात कही गई थी, लेकिन व्यक्तिगत कठिनाई के कारण ऐसा नहीं किया जा सका. अगली तारिख से कोई स्थगन नहीं मांगा जाएगा. आरोपी उमर खालिद के वकील ने कहा कि ताहरि हुसैन की ओर से दलीलें पूरी होने के बाद वे बहस करेंगे. जबकि आरोपी शरजील इमाम के वकील ने कहा कि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण उनके बीच आम सहमति से क्रमवार बहस करने की बात नहीं बन पाई. लेकिन अब कोई समय नहीं मांगा जाएगा.

ये भी पढ़ें- निजी स्कूलों में EWS कोटे के आवेदनों में टाइपोग्राफिकल गलतियों को सुधारने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने पर विचार करे DOE- दिल्ली हाईकोर्ट

इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है. यह मामला आईपीसी व यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है. उसमें उन तीनों के अलावा इशरत जहां, मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा, शिफा-उर-रहमान, आसिफ इकबाल तन्हा, शादाब अहमद, तस्लीम अहमद, सलीम मलिक, मोहम्मद, सलीम खान, अतहर खान, सफूरा जरगर, शरजील इमाम, फैजान खान और नताशा नरवाल आरोपी है.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

भारत में Electric Two-Wheeler बाजार में रिकॉर्ड वृद्धि, 1 Million Units का आंकड़ा पार

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री 2024 में 10 लाख यूनिट्स पार कर गई, जो…

1 hour ago

वक्फ पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की पुस्तक: समाज के हर वर्ग के लिए जागरूकता का प्रतीक: जेपीसी चेयरमैन

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा प्रकाशित पुस्तक "वक्फ बिल 2024: रिस्पेक्ट फॉर इस्लाम एंड गिफ्ट फॉर…

2 hours ago

चीन के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, मानसरोवर यात्रा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ब्राजील के रियो में चल रहे G20 सम्मेलन में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट का दिल्ली सरकार को निर्देश, बम की धमकियों जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए कार्य योजना बनाएं

जस्टिस संजीव नरूला ने सरकार से स्कूल, कानून पालन करवाने वाले एजेंसियों, संबंधित नगर निगम…

2 hours ago

क्यों खुले हैं ऋषभ पंत के लिए CSK और RCB के दरवाजे…? गावस्कर की इस बात पर Pant असहमत

सुनील गावस्कर के रिटेन करने वाले बयान पर खुद ऋषभ पंत ने प्रतिक्रिया दी. पंत…

3 hours ago

अप्रैल-अक्टूबर के दौरान भारत के शीर्ष निर्यातों में फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल, शीर्ष 30 क्षेत्रों में से 21 ने दर्ज की वृद्धि

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, निर्यात के हिस्सों में लगभग 25% हिस्सेदारी वाले इंजीनियरिंग सामान…

3 hours ago