देश

Deoria Murder Case: प्रेमचंद यादव सहित 11 लोगों के असलहे का लाइसेंस सस्पेंड, जानें किस-किस पर लिया गया एक्शन

Deoria Murder Case: पुलिस और जिला प्रशासन लगातार जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अभी लॉ एंड आर्डर को देखते हुए कुछ आरोपियों के 11 लाइसेंसी असलहों को सस्पेंड किया गया है. घटना में मारे गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की राइफल के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया गया है. पुलिस उन सभी असलहों को जमा करने में जुट गई है.

संवाददाता ने बताया कि पुलिस अभी तक 8 असलहों को जमा कर चुकी है. यह बड़ी कार्रवाई एसपी से मिली रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने की है. गौरतलब हो कि 2 अक्टूबर को देवरिया के फतेहपुर गांव में एक साथ 6 लोगों की हत्या हो गई थी. पहले प्रेमचंद यादव की हत्या हुई और फिर बाद में प्रेमचंद यादव के समर्थकों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर में घुसकर उनके साथ ही उनकी पत्नी और तीन बच्चों की गोली और लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी.

ड्राइवर नवनाथ मिश्रा ने सत्यप्रकाश की ली थी जान

हाल में जानकारी सामने आई थी कि प्रेमचंद यादव के ड्राइवर नवनाथ मिश्रा ने सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार को गोली मारी थी. फिलहाल पुलिस नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर चुकी है और राइफल भी बरामद कर ली गई है. इस राइफल का लाइसेंस प्रेमचंद यादव के नाम पर था. पुलिस ने अब इस लाइसेंस को निरस्त कर दिया है.

हत्याकांड में अपने माता-पिता और दो बहनों व एक भाई को खो चुकी सत्यप्रकाश दुबे की बेटी शोभिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शोभिता ने रुद्रपुर कोतवाली में 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस 21 अरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. तो वहीं जो रिपोर्ट यादव परिवार की ओर से दर्ज कराई गई है, उसमें पांच लोगों का नाम शामिल है और वे पांच लोग इस हत्याकांड में मारे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- UP News: “समाज के लिए भद्दा मजाक…”, समलैंगिक विवाह पर बोले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी

मामले में जमकर हो रही है राजनीति

मालूम हो कि इस घटना के बाद से गांव में तनाम का माहौल है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां फतेहपुर गांव में धारा 144 लागू कर दी थी जो कि 8 नवम्बर तक लागू रहेगी तो वहीं गांव में घटना के दिन से ही भारी पुलिस बल तैनात है. दूसरे इस मामले में जमकर राजनीति हो रही है. राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं का पीड़ित परिवारों से मिलना जारी है.

इन लोगों के सस्पेंड हुए लाइसेंस

संवाददाता के मुताबिक, मृतक प्रेमचंद यादव की राइफल का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही कन्हैया व उमेश यादव की बंदूक, राम नगीना सिंह की बंदूक, निशांत सिंह की राइफल, वीरेंद्र कुमार निषाद की राइफल, शारदा यादव की बंदूक, चंद्रप्रकाश यादव की दो नाली बंदूक औऱ कमलेश कुमार की पिस्टल को सस्पेंड कर दिया गया है. गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए प्रशासन ने 12 असलहा लाइसेंस वालों के खिलाफ ये कार्रवाई की है. इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं, जो इस हत्याकांड में शामिल हैं. बता दें कि रुद्रपुर कोतवाली पुलिस अब तक जिला प्रशासन को कुल 17 लाइसेंसी असलहा रखने वालों की सूची भेज चुकी है, जिनमें से 11 के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है.

गौरतलब है कि घटना के बाद से ही रुद्रपुर पुलिस गांव में उनक लोगों की सूची बनाने लगी थी, जिनके पास असलहों के लाइसेंस थे. इनमें से तीन लाइसेंस को जिला प्रशासन ने हत्याकांड के बाद ही सस्पेंड कर दिए थे, जिसमें गेंदालाल यादव और अनिरुद्ध यादव जो कि जेल में बंद है और अभय यादव की पिस्टल शामिल है. इसी के साथ असलहा निलम्बन के लिए 9 अन्य लोगों की सूची एसपी संकल्प शर्मा ने जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह को भेजी थी. इसी रिपोर्ट के आधार पर ही अन्य लोगों पर कार्रवाई की गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

5 mins ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

18 mins ago

The Order of Mubarak Al Kabeer: PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला, यह 20वां इंटरनेशनल अवार्ड

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान है, प्रधानमंत्री मोदी को यह…

47 mins ago

भारत जोड़ने की पहल: भागवत के संदेश को MRM ने बताया राष्ट्रीय एकता का आधार

बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद विवाद पर दिए गए…

1 hour ago

GCC’s Investment Boom in India: गल्फ देशों से भारत में FDI प्रवाह 12 वर्षों में बढ़कर $24.54 बिलियन हुआ

भारत का GCC देशों के साथ व्यापार 2022-23 में $184.46 बिलियन तक पहुंचा, जो मजबूत…

1 hour ago