देश

Lok Sabha Chunav 2024: मैनपुरी से डिंपल तो फिरोजाबाद से अक्षय… परिवार में ‘ऑल इज वेल’ करने में लगे अखिलेश यादव?

Lok Sabha Chunav 2024: समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि क्या वह 2024 में कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा था, “चुनाव लड़ना हमारा काम है… मैं खाली बैठकर क्या करूंगा? मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा जहां से मैंने पहला चुनाव लड़ा था.” हालांकि, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि पार्टी सही समय पर फैसला लेगी. शायद अब पार्टी के लिए सही समय आ गया है. लोकसभा 2024 की तैयारी में अभी से ही तमाम राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. सभी राज्यों में सीटों पर गणित लगाया जा रहा है. अब यूपी में भी सियासी हलचल तेज है.

कम मार्जिन से हार वाली सीटों पर सपा की नजर

एक तरफ NDA तो दूसरी तरफ INDIA. केंद्र के मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दलों ने कवायद शुरू कर दी है. सपा भी यूपी में सियासी गुणा-भाग कर रही है. अखिलेश यादव उन सीटों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जहां पार्टी पिछले चुनाव में हार गई थी. अखिलेश का खास फोकस समाजवादियों का गढ़ रही व पिछले चुनाव में बहुत कम वोटों से हार वाली सीटों पर है. अब सपा प्रमुख अपने परिवार को सहेजने में जुट गए हैं. अखिलेश का मानना है कि इन सीटों को अपने कब्जे में किया जा सकता है.

धर्मेंद्र को फिर से उनकी पुरानी सीट बदायूं से लड़ाने की तैयारी

बता दें कि अखिलेश का लोकसभा से राज्यसभा ट्रांसफर होने के बाद आजमगढ़ की सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में अखिलेश ने धर्मेंद्र यादव को यहां से मौका दिया, लेकिन वो चुनाव हार गए. अब धर्मेंद्र को फिर से उनकी पुरानी सीट बदायूं से चुनाव लड़ाने की तैयारी है. इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने खुद ही फिरोजाबाद सीट के उम्मीदवारों के बारे में खुलासा कर दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट से प्रो. रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव मैदान में उतरेंगे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: इस सर्वे ने NDA नेताओं की बढ़ाई टेंशन, अगर आज चुनाव हुए तो इन राज्यों में साफ हो जाएगा सूपड़ा

मुलायम के गढ़ में डिंपल

उधर मुलायम सिंह के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी सीट से डिंपल के लड़ने के आसार हैं. अखिलेश यादव जानते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना है तो परिवार को एकजुट करना जरूरी है. अबकी बार तो अखिलेश का चाचा शिवपाल से भी नजदीकी बढ़ी है. कन्नौज से अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ेंगे, जिसकी घोषणा उन्होंने बहुत पहले कर दी है. अखिलेश ने पिछले चुनाव में यहां से अपनी पत्नी डिंपल को मैदान में उतारा था लेकिन वह 12 हजार वोटों से चुनाव हार गईं थीं.

भाई-भाई का हुआ मिलन

बताते चलें कि हम साथ-साथ हैं, पूरा परिवार साथ है… मुलायम सिंह यादव नहीं रहे लेकिन उनका परिवार अब यही संदेश दे रहा है. पहले चाचा शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव से मिलकर सारे गिले शिकवे ख़त्म किए. फिर अब भाई-भाई का भी मिलन हो गया है. रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव के रिश्तों की कड़वाहट भी दूर हो गई है.

-भारत एक्सप्रेस

 

 

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

Election Result Live Updates: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

29 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

10 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

12 hours ago