देश

‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ के सदस्य चुने गए डॉ. अनुराग बत्रा

International Academy of Television Arts and Sciences: ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा को ‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ का सदस्य चुन लिया गया है. इसी के साथ ही डॉ. अनुराग बत्रा 60 से अधिक देशों के 900 से अधिक सदस्यों वाले ऐसे ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जो दुनिया की अग्रणी टेलीविजन और मीडिया कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है.

बता दें कि डॉ. अनुराग बत्रा को मीडिया व टेलीविजन इंडस्ट्री में ‘एक्सचेंज4मीडिया’ की स्थापना करने के साथ ही ‘एक्सचेंज4मीडिया’ को संस्थागत बनाने और मीडिया, टेलीविजन व डिजिटल से संबंधित डोमेन के लिए एक नया व अग्रणी प्लेटफॉर्म प्रदान करने के साथ-साथ 360 डिग्री में एक अग्रणी व प्रभावकारी संगठन बनाने में उनके योगदान के लिए न केवल देश बल्कि विदेश में भी पहचाना जाता है. उनको इसके लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है और लोग उनका अनुसरण भी करते हैं.

जानें कौन हैं डॉ. अनुराग बत्रा

डॉ. अनुराग बत्रा एक्सचेंज4मीडिया समूह (exchange4media) के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. वह कई बड़े मीडिया ब्रैंड्स को मैनेज करते हैं. डॉ. अनुराग बत्रा एक राष्ट्रवादी व्यक्ति होने के साथ ही उद्यमी, लेख, एंजेल इन्वेस्टर भी हैं. वह टीवी शो भी होस्ट करते हैं. डॉ. बत्रा ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ मीडिया समूह (www.businessworld.in) के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ भी हैं, जो शीर्ष सम्मानित बिजनेस मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और सफलतापूर्वक अपने 44वें वर्ष को पूरा कर रहा है.

डा. बत्रा का मानना ​​है कि आप जिस किसी चीज में गहराई से विश्वास करते हैं, वह वास्तविक हो जाती है. डॉ. बत्रा कन्फ्यूशियस (Confucius) की इस बात पर विश्वास करते हैं कि “यदि आप अपने शौक को अपना पेशा बनाते हैं तो आपको काम करने की जरूरत नहीं है.” वह आध्यात्मिकता, भारतीय वेदों, विचारों और सपनों की ताकत में गहराई से विश्वास करते हैं. उनका मानना है कि हमें जो कुछ पाना है, उसे हासिल करने के लिए दृढ़ विश्वास रखना चाहिए. डॉ. बत्रा एक कट्टर आशावादी हैं और वह मानते ​​हैं कि साझा करने (शेयरिंग) से खुशी मिलती है.

भारत पर डाल रहा है प्रभाव

डॉ. बत्रा MDI गुड़गांव से पहले PGPM (MDI का फ्लैगशिप प्रोग्राम) ग्रेजुएट हैं, जो 12 जनवरी 2020 से जून 2023 तक पिछले साढ़े तीन साल के लिए इसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में हैं. डॉ. अनुराग बत्रा BW बिजनेसवर्ल्ड में हमेशा कुछ नया व इनोवेटिव प्रयास जारी रखे रहते हैं. इस कंपनी को उन्होंने 2013 के अंत में अधिग्रहित किया था और पिछले कुछ सालों में BW बिजनेसवर्ल्ड एक कंटेंट टेक मीडिया ग्रुप बन गया है और अपने भविष्यवादी दृष्टिकोण से भारत पर प्रभाव डाल रहा है. बता दें कि डॉ. बत्रा ने प्रतिष्ठित मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुड़गांव (www.mdi.ac.in) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य के तौर पर भी काम किया है.

2025 में प्रकाशित होगी ये किताब

डॉ. बत्रा का सभी मुद्दों के प्रति गहरा और व्यक्तिगत दृष्टिकोण है. मीडिया पर डा. बत्रा ने बहुत कुछ लिखा है और वह मीडिया, टेलीविजन और नए मीडिया के एक स्वीकृत विशेषज्ञ हैं. उनकी किताब “मीडिया मुगल्स ऑफ इंडिया” संभवतः 2025 में प्रकाशित होगी. डॉ. बत्रा अपने गहरे व्यक्तिगत संबंधों के जरिए नेटवर्क प्रभाव को सही मायने में सामने लाते हैं. बता दें कि उन्होंने पिछले 24 वर्षों में ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर के तौर पर प्रमुख मीडिया मालिकों, संपादकों, पत्रकारों और नए युग के मीडिया पेशेवरों के साथ गहन बातचीत की है. एक्सचेंज4मीडिया.कॉम, समाचार4मीडिया.कॉम, इम्पैक्ट, पिच और एक्सचेंज4मीडिया के 75 से अधिक एक्सपीरियेंशल लार्ज स्केल IPs के जरिए डॉ. बत्रा मीडिया से गहराई से जुड़े हुए हैं.

कई मीडिया टेक स्टार्टअप में भी कर रहे हैं निवेश

बता दें कि डॉ. अनुराग बत्रा ने भविष्य के कई मीडिया टेक स्टार्टअप में भी निवेश किया है, जो भारतीय डिजिटल मीडिया और मीडिया टेक को प्रभावित कर रहे हैं. वह UAE और MENA में भी अपना इनिशिएटिव ले रहे हैं और उन्होने जिन मीडिया कंपनियों और मीडिया टेक कंपनियों को सलाह दी है और निवेश किया है, वे भी UAE और MENA में प्रवेश कर रही हैं.

डा. बत्रा करते हैं तीन ‘सी’ में काम

‘एक्सचेंज4मीडिया’ और ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के रूप में अपनी दोहरी भूमिकाओं में होने की वजह से डॉ. बत्रा बेहतर ढंग से समझते हैं कि मीडिया क्या चाहता है और मीडिया कैसे काम करता है. वह मीडिया इम्पैक्ट के लिए तीन ‘C’ में विश्वास करते हैं, कंटेंट (Content), कनेक्ट (Connect) और कॉन्टेक्स्ट (Context).डॉ. बत्रा का सभी मुद्दों के प्रति गहरा और व्यक्तिगत दृष्टिकोण है और वे समझते हैं कि सही प्रभाव के लिए सही कारण के लिए सही तरीके से सही काम करना चाहिए.

जानें क्या है इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज?

मालूम हो कि इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज अमेरिका के बाहर निर्मित टेलीविजन में उत्कृष्टता को मान्यता देता है. इसके तहत न्यूयॉर्क में प्रत्येक वर्ष नवंबर को आयोजित होने वाले इंटरनेशनल एमी® अवॉर्ड्स व गाला में प्रतिष्ठित एमी® अवॉर्ड्स प्रदान किया जाता है. फिलहाल यह कॉमेडी, डॉक्यूमेंट्री, ड्रामा, किड्स, न्यूज, नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट, परफॉरमेंस और शॉर्ट-फॉर्म सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रोग्रामिंग को सेलिब्रेट कर रहा है. अवॉर्ड्स गतिविधियों के अतिरिक्त इंटरनेशनल एकेडमी एक मेंबरशिप आधारित ऑर्गनाइजेशन है, जिसमें 60 से अधिक देशों के मीडिया व एंटरटेनमेंट की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं. यह दो विशेष अवॉर्ड्स, इंटरनेशनल एमी® डायरेक्टोरेट और फाउंडर्स अवॉर्ड्स भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें-PM Modi Varanasi Visit: आज वाराणसी पहुंचेंगे PM नरेंद्र मोदी; काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, उत्तराखंड और कोलकाता के फूलों से सजेगा आरती स्थल, देखें पूरा कार्यक्रम

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

T20 World Cup 2024, Semi Final 2: भारत और इंग्लैंड के बीच होगा विस्फोटक मुकाबला, क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2022 का बदला ले पाएगी!

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश हो सकती है. इस…

42 mins ago

Archana Makwana Yoga: स्वर्ण मंदिर के सामने योग करने से इस लड़की पर आई आफत, पुलिस ने भेजा नोटिस

योगा गर्ल अर्चना मकवाना ने कहा कि मैं अभी किसी मीडिया चैनल को कोई इंटरव्यू…

43 mins ago

Professor Muchkund Dubey: पूर्व विदेश सचिव और शिक्षाविद प्रोफेसर मुचकुंद दुबे नहीं रहे, 90 वर्ष की आयु में निधन

Professor Muchkund Dubey passed away: प्रोफेसर मुचकुंद दुबे एक प्रतिष्ठित राजनयिक और विद्वान थे. उनका…

1 hour ago

T20 World Cup 2024, Semi Final 1: साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचेना चाहेगा अफगानिस्तान, दोनों टीमों में होगी कांटे की टक्कर

टी20 विश्‍व कप में गुरुवार सुबह पहले सेमीफाइनल में एक ओर साउथ अफ्रीका है जो…

2 hours ago