International Academy of Television Arts and Sciences: ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा को ‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ का सदस्य चुन लिया गया है. इसी के साथ ही डॉ. अनुराग बत्रा 60 से अधिक देशों के 900 से अधिक सदस्यों वाले ऐसे ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जो दुनिया की अग्रणी टेलीविजन और मीडिया कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है.
बता दें कि डॉ. अनुराग बत्रा को मीडिया व टेलीविजन इंडस्ट्री में ‘एक्सचेंज4मीडिया’ की स्थापना करने के साथ ही ‘एक्सचेंज4मीडिया’ को संस्थागत बनाने और मीडिया, टेलीविजन व डिजिटल से संबंधित डोमेन के लिए एक नया व अग्रणी प्लेटफॉर्म प्रदान करने के साथ-साथ 360 डिग्री में एक अग्रणी व प्रभावकारी संगठन बनाने में उनके योगदान के लिए न केवल देश बल्कि विदेश में भी पहचाना जाता है. उनको इसके लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है और लोग उनका अनुसरण भी करते हैं.
डॉ. अनुराग बत्रा एक्सचेंज4मीडिया समूह (exchange4media) के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. वह कई बड़े मीडिया ब्रैंड्स को मैनेज करते हैं. डॉ. अनुराग बत्रा एक राष्ट्रवादी व्यक्ति होने के साथ ही उद्यमी, लेख, एंजेल इन्वेस्टर भी हैं. वह टीवी शो भी होस्ट करते हैं. डॉ. बत्रा ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ मीडिया समूह (www.businessworld.in) के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ भी हैं, जो शीर्ष सम्मानित बिजनेस मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और सफलतापूर्वक अपने 44वें वर्ष को पूरा कर रहा है.
डा. बत्रा का मानना है कि आप जिस किसी चीज में गहराई से विश्वास करते हैं, वह वास्तविक हो जाती है. डॉ. बत्रा कन्फ्यूशियस (Confucius) की इस बात पर विश्वास करते हैं कि “यदि आप अपने शौक को अपना पेशा बनाते हैं तो आपको काम करने की जरूरत नहीं है.” वह आध्यात्मिकता, भारतीय वेदों, विचारों और सपनों की ताकत में गहराई से विश्वास करते हैं. उनका मानना है कि हमें जो कुछ पाना है, उसे हासिल करने के लिए दृढ़ विश्वास रखना चाहिए. डॉ. बत्रा एक कट्टर आशावादी हैं और वह मानते हैं कि साझा करने (शेयरिंग) से खुशी मिलती है.
डॉ. बत्रा MDI गुड़गांव से पहले PGPM (MDI का फ्लैगशिप प्रोग्राम) ग्रेजुएट हैं, जो 12 जनवरी 2020 से जून 2023 तक पिछले साढ़े तीन साल के लिए इसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में हैं. डॉ. अनुराग बत्रा BW बिजनेसवर्ल्ड में हमेशा कुछ नया व इनोवेटिव प्रयास जारी रखे रहते हैं. इस कंपनी को उन्होंने 2013 के अंत में अधिग्रहित किया था और पिछले कुछ सालों में BW बिजनेसवर्ल्ड एक कंटेंट टेक मीडिया ग्रुप बन गया है और अपने भविष्यवादी दृष्टिकोण से भारत पर प्रभाव डाल रहा है. बता दें कि डॉ. बत्रा ने प्रतिष्ठित मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुड़गांव (www.mdi.ac.in) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य के तौर पर भी काम किया है.
डॉ. बत्रा का सभी मुद्दों के प्रति गहरा और व्यक्तिगत दृष्टिकोण है. मीडिया पर डा. बत्रा ने बहुत कुछ लिखा है और वह मीडिया, टेलीविजन और नए मीडिया के एक स्वीकृत विशेषज्ञ हैं. उनकी किताब “मीडिया मुगल्स ऑफ इंडिया” संभवतः 2025 में प्रकाशित होगी. डॉ. बत्रा अपने गहरे व्यक्तिगत संबंधों के जरिए नेटवर्क प्रभाव को सही मायने में सामने लाते हैं. बता दें कि उन्होंने पिछले 24 वर्षों में ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर के तौर पर प्रमुख मीडिया मालिकों, संपादकों, पत्रकारों और नए युग के मीडिया पेशेवरों के साथ गहन बातचीत की है. एक्सचेंज4मीडिया.कॉम, समाचार4मीडिया.कॉम, इम्पैक्ट, पिच और एक्सचेंज4मीडिया के 75 से अधिक एक्सपीरियेंशल लार्ज स्केल IPs के जरिए डॉ. बत्रा मीडिया से गहराई से जुड़े हुए हैं.
बता दें कि डॉ. अनुराग बत्रा ने भविष्य के कई मीडिया टेक स्टार्टअप में भी निवेश किया है, जो भारतीय डिजिटल मीडिया और मीडिया टेक को प्रभावित कर रहे हैं. वह UAE और MENA में भी अपना इनिशिएटिव ले रहे हैं और उन्होने जिन मीडिया कंपनियों और मीडिया टेक कंपनियों को सलाह दी है और निवेश किया है, वे भी UAE और MENA में प्रवेश कर रही हैं.
‘एक्सचेंज4मीडिया’ और ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के रूप में अपनी दोहरी भूमिकाओं में होने की वजह से डॉ. बत्रा बेहतर ढंग से समझते हैं कि मीडिया क्या चाहता है और मीडिया कैसे काम करता है. वह मीडिया इम्पैक्ट के लिए तीन ‘C’ में विश्वास करते हैं, कंटेंट (Content), कनेक्ट (Connect) और कॉन्टेक्स्ट (Context).डॉ. बत्रा का सभी मुद्दों के प्रति गहरा और व्यक्तिगत दृष्टिकोण है और वे समझते हैं कि सही प्रभाव के लिए सही कारण के लिए सही तरीके से सही काम करना चाहिए.
मालूम हो कि इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज अमेरिका के बाहर निर्मित टेलीविजन में उत्कृष्टता को मान्यता देता है. इसके तहत न्यूयॉर्क में प्रत्येक वर्ष नवंबर को आयोजित होने वाले इंटरनेशनल एमी® अवॉर्ड्स व गाला में प्रतिष्ठित एमी® अवॉर्ड्स प्रदान किया जाता है. फिलहाल यह कॉमेडी, डॉक्यूमेंट्री, ड्रामा, किड्स, न्यूज, नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट, परफॉरमेंस और शॉर्ट-फॉर्म सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रोग्रामिंग को सेलिब्रेट कर रहा है. अवॉर्ड्स गतिविधियों के अतिरिक्त इंटरनेशनल एकेडमी एक मेंबरशिप आधारित ऑर्गनाइजेशन है, जिसमें 60 से अधिक देशों के मीडिया व एंटरटेनमेंट की कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं. यह दो विशेष अवॉर्ड्स, इंटरनेशनल एमी® डायरेक्टोरेट और फाउंडर्स अवॉर्ड्स भी प्रदान करता है.
-भारत एक्सप्रेस
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…