ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip की पैरेंट कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स ने मेडिकल टूरिज्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में एंट्री करने का ऐलान किया है. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 करोड़ रुपये में रोलिन्स इंटरनेशनल की 30 फीसदी और 30 करोड़ रुपये में पीफ्लेज होम हेल्थकेयर सेंटर की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
EaseMyTrip के सीईओ और सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती मांग और चिकित्सा समाधान चाहने वाले यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए यह अधिग्रहण बहुत जरूरी था.
बता दें कि रोलिंस इंटरनेशनल भारत में ग्लूटेन-मुक्त, लैक्टोज-मुक्त और एलर्जी-मुक्त खाद्य उत्पादों के साथ ही सप्लीमेंट्स बनाती है. वहीं टूरिज्म मेडिकल इंडस्ट्री का मूल्य 7.69 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और 2029 तक इसके 14.31 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने ईवी मैनुफैक्चरिंग से जुड़ी योजना का ऐलान किया था. कंपनी के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत यह इलेक्ट्रिक बस बनाने के लिए पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी बनाएगी. अभी इसे मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की मंजूरी लेनी है. पिछले महीने कंपनी के को-फाउंडर प्रशांत पिट्टी ने कहा था कि कंपनी की योजना प्रॉफिट ग्रोथ को प्रॉयोरिटी में जारी रखने की है और इसका फोकस इंटरनेशनल मार्केट और नॉन-एयर ट्रैवल सर्विसेज में अपना दबदबा बढ़ाने पर है.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…