Assembly Elections 2023: भारतीय निर्वाचन आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी, नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा. 2 मार्च को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसुचना 21 जनवरी को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथी 30 जनवरी है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि तीनों राज्यों में महिला मतदाता की संख्या ज्यादा है. तीनों राज्यों में निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में चुनावी हिंसा की घटनाएं नहीं होती है.
बता दें कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का पांच साल का कार्यकाल क्रमश: 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होने वाला है. इससे पहले तीनों राज्यों में नई विधानसभाओं का गठन किया जाना है.
उधर, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तीनों राज्यों में सियासी माहौल गरम है. राजनीतिक दलों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसके साथ ही चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
2018 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे बेहद चौकाने वाले थे. त्रिपुरा में 25 साल से शासन कर रहे लेफ्ट को बेदखल बीजेपी ने कमल खिलाया था. पार्टी ने बिप्लब देब को सीएम बनाया था, हालांकि 2022 में भाजपा ने देब की जगह माणिक साह को राज्य की कमान सौंपी थी. अब मुख्यमंत्री माणिक साह पर बीजेपी को सत्ता में वापसी कराने की जिम्मेदारी है.
वहीं, मेघालय में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी थी. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. हालांकि, बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई थी.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: भारतीय रेसलिंग में बगावत, पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक फेडरेशन के खिलाफ धरने पर बैठे
नगालैंड में 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) में दो टुकड़ों में बंट गई थी. बागियों ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) बनाई. पार्टी के बड़े नेता और राज्य के मुख्यमंत्री रहे नेफ्यू रियो बागी गुट के साथ चले गए. चुनाव से पहले NPF ने भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया. भाजपा और NDPP ने मिलकर चुनाव लड़ा. बीजेपी और NDPP गठबंधन सत्ता में आया और नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री बने.
–भारत एक्सप्रेस
सीएक्यूएम ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के सभी पहलुओं को ध्यान में…
सीबीआई के अनुसार, इस मामले की शिकायत 25 नवंबर को दर्ज हुई थी. CBI ने…
Maharashtra Assembly Election 2024: भाजपा नेता ने कहा कि अजित पवार के विधानसभा क्षेत्र में…
महाराष्ट्र चुनाव के बाद विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. इस पर शिवसेना नेता…
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…
झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…