Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. यहां अनियंत्रित होकर नहर में गिरी एक कार में सवार एक ही परिवार के चार सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. इसकी सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी सहित सभी शवों को बाहर निकाला.
एटा में बीती रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वेवर वैराज, मोहर के घाट नहर में अनियंत्रित होकर गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के थे. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने तड़के रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला. शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन की मदद ली. गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम अडौरा निवासी विनीता की तबियत खराब थी. इस पर परिवार के लोग कार से बीमार विनीता का इलाज कराने के लिए एटा जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि कार की स्पीड तेज थी. काली नदी का पुल पार करने के बाद एक तीव्र मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और नहर में गिर गई. हादसे के बाद कार सवारों में चीख-पुकार मच गई. वहीं राहगीर मदद करने का प्रयास करते रहे लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण मदद नहीं कर सके.
जब सुबह हुई तो कार नहर में गिरी दिखाई दी. इस पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने कार समेत सभी शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. मृतकों की पहचान नीरज, विनीता, संतोष, तेजेन्द्र और ड्राइवर शुभम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि, मृतक ड्राइवर शुभम गंज डुण्डवारा का रहने वाला था. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौत हो गयी है.
मृतकों के परिवार के सतीश ने बताया कि रात 11 बजे नीरज की पत्नी विनीता की हालत बिगड़ने के बाद उसे एटा जिला अस्पताल ले जा रहे थे. रात करीब 12 बजे परिजनों की कार डिवाइडर से टकराकर नहर में गिर गयी. रात भर फोन करते रहे लेकिन किसी का फोन नहीं लगा. इस पर जब सुबह उनको तलाश किया गया तो राहगीरों की मदद से पता चला कि कोई कार नहर में गिरी है. इसके बाद घटना की जानकारी हुई.
-भारत एक्सप्रेस
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…