देश

Etah: यूपी के एटा में रफ्तार का कहर, नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत

Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. यहां अनियंत्रित होकर नहर में गिरी एक कार में सवार एक ही परिवार के चार सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. इसकी सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी सहित सभी शवों को बाहर निकाला.

एटा में बीती रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वेवर वैराज, मोहर के घाट नहर में अनियंत्रित होकर गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के थे. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने तड़के रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला. शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन की मदद ली. गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम अडौरा निवासी विनीता की तबियत खराब थी. इस पर परिवार के लोग कार से बीमार विनीता का इलाज कराने के लिए एटा जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि कार की स्पीड तेज थी. काली नदी का पुल पार करने के बाद एक तीव्र मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और नहर में गिर गई. हादसे के बाद कार सवारों में चीख-पुकार मच गई. वहीं राहगीर मदद करने का प्रयास करते रहे लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण मदद नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे पर SC आदेश के बाद बोले फरंगी महली- मुस्लिम पक्ष को अब इस केस में मिलेगी कामयाबी

जब सुबह हुई तो कार नहर में गिरी दिखाई दी. इस पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने कार समेत सभी शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. मृतकों की पहचान नीरज, विनीता, संतोष, तेजेन्द्र और ड्राइवर शुभम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि, मृतक ड्राइवर शुभम गंज डुण्डवारा का रहने वाला था. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौत हो गयी है.

मृतकों के परिवार के सतीश ने बताया कि रात 11 बजे नीरज की पत्नी विनीता की हालत बिगड़ने के बाद उसे एटा जिला अस्पताल ले जा रहे थे. रात करीब 12 बजे परिजनों की कार डिवाइडर से टकराकर नहर में गिर गयी. रात भर फोन करते रहे लेकिन किसी का फोन नहीं लगा. इस पर जब सुबह उनको तलाश किया गया तो राहगीरों की मदद से पता चला कि कोई कार नहर में गिरी है. इसके बाद घटना की जानकारी हुई.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Delhi HC में सोशल मीडिया दिग्गज एक्स ने कहा: ‘हिंदुत्व वॉच’ अकाउंट ब्लॉक करने का सरकार का आदेश अनुचित, बहाली को तैयार

यह दलील कश्मीरी पत्रकार, रकीब हमीद की याचिका पर एक्स द्वारा दायर जवाब में कही…

9 hours ago

पीएम मोदी कल महाराष्ट्र को देंगे हजारों करोड़ की सौगात, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने इन विकास कार्यों को महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि…

11 hours ago

Delhi HC ने नाबालिग के पितृत्व का पता लगाने के लिए डीएनए टेस्ट का दिया आदेश

अदालत ने यह निर्देश इस बात पर गौर करने के बाद दिया कि जैविक मां…

11 hours ago