FIITJEE ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मशहूर कोचिंग संस्थान FIITJEE के मालिक दिनेश गोयल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम समेत कुल 10 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है जब फिटजी के कई सेंटर्स एक के बाद एक बंद हो चुके हैं, जिससे लगभग 12,000 छात्रों की पढ़ाई और भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
संस्थान के बंद होने के बावजूद संचालकों को करीब 12 करोड़ रुपये का फायदा होने का आरोप है. इससे पहले फरवरी में नोएडा पुलिस ने FIITJEE से जुड़े कई बैंक खातों को सीज कर दिया था. जांच के दौरान गोयल से संबंधित खातों में 11 करोड़ 11 लाख रुपये जमा पाए गए, जिन्हें फ्रीज कर लिया गया.
नोएडा पुलिस पहले ही संस्थान के खिलाफ सख्त कदम उठा चुकी है. थाना सेक्टर 58 में दर्ज की गई FIR में दिनेश गोयल समेत 8 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश और विश्वासघात जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. क्लासेस अचानक बंद करने के बाद कई छात्रों और अभिभावकों की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था.
इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कराने वाले इस प्रतिष्ठित संस्थान के कई ब्रांच अचानक बंद कर दिए गए थे. कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन न मिलने और संचालन में गड़बड़ी की खबरें लगातार सामने आ रही थीं. इससे संस्थान की वित्तीय स्थिति और भविष्य को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे थे.
-भारत एक्सप्रेस
Baglamukhi Jayanti 2025 पर मां बगलामुखी की पूजा से शत्रु, भय, कानूनी विवाद दूर होंगे.…
Fridge Repair Tips: गर्मियों में फ्रिज की कूलिंग बंद हो जाए तो घबराएं नहीं. जानिए…
Aaj Ka Rashifal 05 May 2025: मेष, सिंह, धनु के लिए उत्साहजनक दिन, नए अवसर…
पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया है. बगलीहार डैम…
फ्रांस में 2,300 साल पुरानी दो प्राचीन तलवारें मिली हैं, जिनमें से एक की म्यान…
Ramayana Movie First Review: रामायण का पहला रिव्यू! देवेंद्र फडणवीस ने रणबीर-साई पल्लवी की फिल्म…