
पीएम मोदी.
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के एक दिवसीय दौरे पर मधुबनी जाएंगे, जहां पर वह 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे और मधुबनी में एक सभा को संबोधित करेंगे .
PM Modi देंगे विकास की सौगात
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह करीब 11.45 बजे मधुबनी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे . वह इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को मान्यता देते हुए और प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान करेंगे. पीएम मोदी गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे, जिसमें रेल अनलोडिंग सुविधा होगी. क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए, पीएम मोदी 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और पुनर्वितरण क्षेत्र योजना के तहत बिहार में बिजली क्षेत्र में 5,030 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
देश भर में रेल संपर्क को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा और सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वह सुपौल पिपरा रेल लाइन, हसनपुर बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. वह खगड़िया-अलौली रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
लाभार्थियों को PM Modi सौंपेंगे स्वीकृति पत्र
पीएम मोदी पीएमएवाई-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपेंगे और देश भर के 10 लाख पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को किस्तें जारी करेंगे. वह बिहार में 1 लाख पीएमएवाई-जी और 54,000 पीएमएवाई-यू घरों के गृह प्रवेश के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे. सूचना और प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद जयनगर-पटना मार्ग पर स्वदेशी नमो भारत रैपिड रेल की दूसरी रेक तैनात की जाएगी .
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: आतंक की कमर तोड़ने के लिए भारत ने उठाए ये 10 बड़े कदम, अब Pakistan में मचेगा हाहाकार!
उन्होंने कहा, “अब तक देश में नमो भारत रैपिड रेल की दो रेक बनाई जा चुकी हैं. पहली ट्रेन भुज से अहमदाबाद के बीच चलाई गई थी और अब दूसरी ट्रेन तैयार है. तय हुआ है कि इसे जयनगर से पटना के बीच चलाया जाएगा. यह पूरी तरह से एसी ट्रेन है. इस ट्रेन में 18 कोच हैं और इसमें 2,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है. इसमें आरक्षण की कोई जरूरत नहीं होगी.” इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले पूरे बिहार में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.