आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का आज उनके पैतृक स्थान कल्पा में निधन हो गया. उन्होंने 106 की उम्र में आज अंतिम सांस ली है. इनके निधन की पुष्टी किन्नौर जिले के डीसी ने की है साथ ही उन्होंने बताया कि श्याम सरन नेगी का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्याम सरन नेगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि “स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता और किन्नौर से संबंध रखने वाले श्याम सरन नेगी के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूं”
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए 34वीं बार बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला, यह याद हमेशा भावुक करेगी.
बता दें कि श्याम सरन नेगी ने दो नवंबर को कल्पा में अपने निवास आवास पर डाक मतपत्र के जरिए 14वीं विधानसभा चुनाव के लिए 34वीं बार मताधिकार का प्रयोग किया था. उनका जन्म 1917 में हुआ था. श्याम सरन देश के पहले मतदाता थे. वे 1951 में आजाद भारत में पहला वोट डालने वाले पहले शख्स थे. लंबी उम्र होने के बावजूद भी हर बार वह बूथ पर जाकर वोट डालते थे, लेकिन दो नवंबर यानि की बुधवार को उन्होंने आखिरी बार घर पर ही वोट डाला था. क्योंकि उनकी तबीयत खराब चल रही थी. श्याम सरन को चुनाव आयोग ने 2014 को आम चुनाव के दौरान ब्रांड एंबेसडर बनाया था.
-भारत एक्सप्रेस
Venus Transit 2024 Horoscope: धन और ऐश्वर्य के दाता शुक्र शनि की राशि में प्रवेश…
विवाद के बाद देर रात सिटी पैलेस के बाहर जमकर पथराव हुआ. दोनों पक्षों के…
सीएक्यूएम ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के सभी पहलुओं को ध्यान में…
सीबीआई के अनुसार, इस मामले की शिकायत 25 नवंबर को दर्ज हुई थी. CBI ने…
Maharashtra Assembly Election 2024: भाजपा नेता ने कहा कि अजित पवार के विधानसभा क्षेत्र में…
महाराष्ट्र चुनाव के बाद विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. इस पर शिवसेना नेता…