देश

आपातकाल से संपत्ति कानून तक: जानें PM Modi ने Rajiv Gandhi पर कब कब किए हैं तीखे हमले

Constitution Day 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला. उनके भाषण का केंद्र Constitution of India और इससे जुड़े कांग्रेस के योगदान और विवादित फैसले थे. इस दौरान उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया.

जवाहरलाल नेहरू और आपातकाल पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi on Jawaharlal Nehru and Emergency)

प्रधानमंत्री ने जवाहरलाल नेहरू पर हमला करते हुए कहा कि उनकी शुरू की गई परंपराओं को इंदिरा गांधी ने आगे बढ़ाया, और राजीव गांधी ने संविधान को गहरी चोट पहुंचाई. उन्होंने Emergency in India को कांग्रेस के इतिहास का सबसे काला अध्याय बताया और कहा कि यह इंदिरा गांधी के फैसले थे, जिन्होंने लोकतंत्र की जड़ों को हिलाकर रख दिया.

राजीव गांधी और वोट बैंक की राजनीति (Rajiv Gandhi and Vote Bank Politics)

प्रधानमंत्री ने Rajiv Gandhi पर आरोप लगाया कि उन्होंने vote bank politics के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एक ऐतिहासिक फैसले को पलट दिया. उन्होंने कहा, “राजीव गांधी ने कट्टरपंथियों के आगे सिर झुका दिया और संविधान की भावना को बलि चढ़ाया.”


Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi पर निशाना

संसद में मौजूद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के इतिहास और उनके किए गए निर्णयों को याद दिलाना कभी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने गांधी परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए Constitutional Amendments का दुरुपयोग किया.

Article 370 और GST पर बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाने और GST Implementation in India को कांग्रेस की गलतियों को सुधारने की दिशा में अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह फैसले देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जरूरी थे.


Indira Gandhi की संपत्ति और राजीव गांधी का कानून बदलना

आइए बताते हैं इससे पहले जब मोदी ने कांग्रेस को घेरने के लिए जब मध्य प्रदेश में रैली के दौरान राजीव गांधी पर हमला बोला था.  तब प्रधानमंत्री ने Indira Gandhi Property Case का जिक्र करते हुए कहा था कि जब इंदिरा गांधी की मृत्यु हुई, तो उनकी संपत्ति उनके बच्चों को मिलनी थी. उस समय एक नियम था कि संपत्ति का कुछ हिस्सा सरकार को दिया जाता था. मोदी ने कहा, “राजीव गांधी ने अपनी संपत्ति बचाने के लिए इस कानून को खत्म कर दिया.”

Congress की लूट: पीएम मोदी का बड़ा आरोप

मोदी ने उस समय रैली में कहा था कि, “कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए जनता की संपत्ति लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह वही पार्टी है जो आज सत्ता में आने के लिए पुराने कानूनों को फिर से लागू करने की बात कर रही है.”


बीजेपी का रुख स्पष्ट (BJP’s stand is clear)

प्रधानमंत्री के तमाम भाषणों में अपना रुख साफ रखा है कि BJP कांग्रेस की पुरानी नीतियों और फैसलों को हमेशा जनता के सामने रखेगी. उन्होंने गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नीतियां संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने वाली थीं.


इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के 11 संकल्प : भ्रष्टाचार, परिवारवाद, धर्म आधारित आरक्षण से मुक्ति का लक्ष्य


 -भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन शनमुगरत्नम ने पत्नि के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति थरमन से बातचीत के दौरान भारत और सिंगापुर के बीच…

17 mins ago

ISRO का ऐतिहासिक क्षण: स्पेसडेक्स मिशन के तहत स्पेसक्राफ्ट डॉकिंग सफलतापूर्वक पूरी, भारत बना चौथा देश

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. स्पेसडेक्स मिशन…

24 mins ago

15 महीने से छिड़ी जंग का होगा अंत, Israel-Hamas के बीच युद्धविराम पर बनी बात, बाइडेन बोले- आसान नहीं थी राह

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस समझौते के महत्व पर जोर दिया, जिसे पहले मई 2024 में…

1 hour ago

बंद हो रही हिंडनबर्ग रिसर्च की दुकान, फाउंडर नेट एंडरसन ने किया ये ऐलान

हिंडनबर्ग के संस्थापक ने आगे कहा कि अभी के लिए, “मैं यह सुनिश्चित करने पर…

2 hours ago