Constitution Day 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला. उनके भाषण का केंद्र Constitution of India और इससे जुड़े कांग्रेस के योगदान और विवादित फैसले थे. इस दौरान उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया.
प्रधानमंत्री ने जवाहरलाल नेहरू पर हमला करते हुए कहा कि उनकी शुरू की गई परंपराओं को इंदिरा गांधी ने आगे बढ़ाया, और राजीव गांधी ने संविधान को गहरी चोट पहुंचाई. उन्होंने Emergency in India को कांग्रेस के इतिहास का सबसे काला अध्याय बताया और कहा कि यह इंदिरा गांधी के फैसले थे, जिन्होंने लोकतंत्र की जड़ों को हिलाकर रख दिया.
प्रधानमंत्री ने Rajiv Gandhi पर आरोप लगाया कि उन्होंने vote bank politics के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एक ऐतिहासिक फैसले को पलट दिया. उन्होंने कहा, “राजीव गांधी ने कट्टरपंथियों के आगे सिर झुका दिया और संविधान की भावना को बलि चढ़ाया.”
संसद में मौजूद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के इतिहास और उनके किए गए निर्णयों को याद दिलाना कभी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने गांधी परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए Constitutional Amendments का दुरुपयोग किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाने और GST Implementation in India को कांग्रेस की गलतियों को सुधारने की दिशा में अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह फैसले देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जरूरी थे.
आइए बताते हैं इससे पहले जब मोदी ने कांग्रेस को घेरने के लिए जब मध्य प्रदेश में रैली के दौरान राजीव गांधी पर हमला बोला था. तब प्रधानमंत्री ने Indira Gandhi Property Case का जिक्र करते हुए कहा था कि जब इंदिरा गांधी की मृत्यु हुई, तो उनकी संपत्ति उनके बच्चों को मिलनी थी. उस समय एक नियम था कि संपत्ति का कुछ हिस्सा सरकार को दिया जाता था. मोदी ने कहा, “राजीव गांधी ने अपनी संपत्ति बचाने के लिए इस कानून को खत्म कर दिया.”
मोदी ने उस समय रैली में कहा था कि, “कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए जनता की संपत्ति लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह वही पार्टी है जो आज सत्ता में आने के लिए पुराने कानूनों को फिर से लागू करने की बात कर रही है.”
प्रधानमंत्री के तमाम भाषणों में अपना रुख साफ रखा है कि BJP कांग्रेस की पुरानी नीतियों और फैसलों को हमेशा जनता के सामने रखेगी. उन्होंने गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नीतियां संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने वाली थीं.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के 11 संकल्प : भ्रष्टाचार, परिवारवाद, धर्म आधारित आरक्षण से मुक्ति का लक्ष्य
-भारत एक्सप्रेस
गाबा में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को…
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 के लिए AAP ने 38 उम्मीदवारों की चौथी और फाइनल लिस्ट…
संभल में 46 साल पहले हुई हिंसा के बाद इस शिव मंदिर को बंद कर…
सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल ने चंपारण आंदोलन, नमक सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन…
Bollywood Superstars Struggling Stories: बॉलीवुड के कई स्टार्स आज अपनी मेहनत और संघर्ष के कारण…
Obsessive Compulsive Disorder: ओसीडी एक मेंटल हेल्थ से जुड़ा डिसऑर्डर है, जो कंपल्सिव बिहैवियर को…