देश

भारत की जीडीपी ने बनाया विश्व स्तर पर नया रिकॉर्ड, दर्ज की 6.1 फीसदी की वृद्धि

भारतीय अर्थव्यवस्था ने दुनियाभर में नया रिकॉर्ड बनाया है. सरकार ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी कर दिए हैं. भारत की पिछली तिमाही में जीडीपी 6.1 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी है. जबकि पिछले साल में 9.1 प्रतिशत के मुकाबले 2022-23 में जीडीपी 7.2 प्रतिशत दर बढ़ी है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बेहतर जीडीपी वृद्धि से उत्साहित मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने कहा, भारत ठोस आर्थिक प्रदर्शन के एक और वर्ष की ओर देख सकता है. अनुमानित 6.5 प्रतिशत जीडीपी समान रूप से संतुलित है और चालू वित्त वर्ष में इससे ज्यादा वृद्धि की संभावना है.

किन सेक्टर में कितनी ग्रोथ हुई
पिछले तिमाही माइनिंग सेक्टर में 4.1 फीसदी ग्रोथ देखने को मिला है। वहीं इस साल इस सेक्टर में 4.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में 6.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जारी हुए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अर्थव्यवस्था ने जनवरी-मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ दिया, जो पहले की 4.5 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में काफी अधिक है.

पिछले साल की तिमाही की अगर बात करें तो इस सेक्टर में 8.2 फीसदी की ग्रोथ हुई थी. कंस्ट्रक्शन सेक्टर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछले तिमाही इस सेक्टर 8.3% की ग्रोथ हुई थी जो इस तिमाही में बढ़कर 10.4 फीसदी हो गई है. इस तिमाही ट्रेड, होटल सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है. इसमें 9.1 ग्रोथ हुई है, जबकि पिछली तिमाही में इन सेक्टर की ग्रोथ 9.6 फीसदी रही थी.  फिन, रियल्टी सेक्टर में काफी ग्रोथ हुई है। पिछले तिमाही में यह 5.7% था, जो इस तिमाही बढ़कर 7.1% हो गया है.

इसे भी पढ़ें : पैरासिटामॉल और कोडीन सिरप समेत 14 दवाओं को सरकार ने किया बैन, बताई बड़ी वजह

भारत की स्थिति हुई मजबूत
दरअसल 3.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के कुल आकार के साथ, इस असाधारण उपलब्धि ने वार्षिक विकास दर को आश्चर्यजनक रूप से 7.2 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, जिससे एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की स्थिति मजबूत हो गई है.

एसबीआई ने किया था दावा
इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आपनी एक रिपोर्ट में  दावा किया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023 में सात प्रतिशत की वृद्धि दर को पार कर सकती है. हालांकि भारतीय स्टेट बैंक की बीते शुक्रवार को जारी हुई शोध रिपोर्ट इकोरैप में कहा गया कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में भारत की वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद  है, जबकि  सरकार के जारी आंकड़ों के मुताबिक यह 6 फीसदी से भी ज्यादा रही.

Amzad khan

Recent Posts

दमघोंटू बनी दिल्ली की हवा, 25 इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 से 500 के बीच

लगातार दो दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे सुबह-सुबह…

2 minutes ago

जब Kartik Aryan ने बचपन में अपनी बहन के साथ की ऐसी शरारत, मां का हो गया था बुरा हाल, जानें पूरा किस्सा

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी चुलबुले हैं. हाल…

16 minutes ago

देव दीपावली पर कितनी संख्या में दीपक जलाना है शुभ, जानें इससे जुड़े खास नियम

Dev Deepawali 2024: आज पूरे देश दीपावली मनाई जा रही है. इस दिन देवताओं के…

26 minutes ago

Maharashtra: “…तो उन्हें सांप सूंघ गया”, PM Modi के इस बयान से महाविकास आघाड़ी को मिर्ची लगना तय

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…

1 hour ago

“यह वक्त हमारे लिए एक बड़ी चुनौती का है”, फारूक अब्दुल्ला बोले- राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे

एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…

2 hours ago

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

10 hours ago