देश

Ghaziabad: बीटेक छात्रा को मोबाइल के लिए ऑटो से गिराकर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

Ghaziabad: ऑटो में जा रही बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. बता दें कि गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई है. खबर सामने आ रही है कि इस मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.

मालूम हो कि 27 अक्टूबर को गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह ऑटो से जा रही थी, इसी दौरान आरोपितों ने उससे मोबाइल लूटने की कोशिश की, तो उसने विरोध किया. इस दौरान वह ऑटो से नीचे गिर गई थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. ऑटो से गिरने के बाद कीर्ति करीब 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही थी. इस घटना की हर तरफ आलोचना हो रही थी और लोग गाजियाबाद पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर में मारा गया आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू पर 9 मुकदमे दर्ज हैं. तो वहीं इस मामले में मसूरी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और एक बदमाश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि जीतू फरार था, जिसे पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Air Pollution: दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 325, इन शहरों का जानें हाल

शरीर में हुए थे दो फ्रैक्चर

बता दें कि ऑटो से गिरने के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां चिकित्सकों ने बताया कि, उसके शरीर में दो फ्रैक्चर हुए थे, जबकि सिर में गम्भीर चोट आई थी. कीर्ति को ICU में भर्ती कराया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद भी डाक्टर उसे बचा नहीं सके थे. कीर्ति हापुड़ शहर के पन्नापुरी इलाके की रहने वाली थी और वह गाजियाबाद में रहकर ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी. 27 अक्टूबर को वह अपनी सहेली दीक्षा के साथ घर लौट रही थी. तभी वह इस घटना की शिकार हो गई थी.

यहां पर हुई थी लूट

बता दें कि कीर्ति के साथ दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्थित मसूरी थाना क्षेत्र में डासना फ्लाईओवर के पास दो बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था. पहले बाइक से दोनों ने उसका पीछा किया और फिर ऑटो के पास बाइक लाकर धीमी कर ली व उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनने लगे. इस दौरान कीर्ति ने अपना मोबाइल फोन नहीं छोड़ा और वह बदमाशों से भिड़ गई. इस दौरान छीना-झपटी हुई और फिर बदमाशों ने उसे ऑटो के बाहर खींच लिया, जिससे वह सड़क पर करीब 15 मीटर तक घसीटती रही. तो वहीं बदमाश मोबाइल फोन लेकर भाग गए. इस मामले में मसूरी थाने में तैनात रविंद्र चंद्र पंत को निलम्बित कर दिया गया है तो वहीं थाने में तैनात तीन इंस्पेक्टर को भी हटा दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

आपराधिक अवमानना के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने वकील को सुनाई 4 महीने जेल की सजा

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह और न्यायमूर्ति अमित शर्मा की खंडपीठ ने 6 नवंबर के आदेश…

29 seconds ago

Lawrence Bishnoi और Dawood Ibrahim की टी-शर्ट बेचने वाले Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर केस दर्ज

पुलिस ने एक बयान में बताया कि अगर कोई भी उत्पाद सामाजिक अपराध को आकर्षण…

46 mins ago

16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

सरकार की योजना के मुताबिक, अगर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बच्चों के लिए एक्सेस को प्रतिबंधित करने…

49 mins ago

अमेरिका की सियासत से जुड़ा ‘समोसा कॉकस’ क्या है? भारत से है जबरदस्त कनेक्शन, जानकर Feel करेंगे Proud

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के साथ ही एक नाम फिर से…

1 hour ago

ऑनलाइन नीलामी में इतने रुपये दिला रहा एक रुपये का पुराना नोट, आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान

ऑनलाइन नीलामी में कुछ लोग एक रुपये या दो रुपये के पुराने नोट और सिक्कों…

1 hour ago