Ghosi Bypoll 2023: यूपी में इन दिनों लोकसभा चुनाव-2024 से पहले घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जमकर बयानबाजी जारी है. इसी बीच हाल ही में सपा को छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल होने वाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. घोसी सीट पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित जनसभा में अखिलेश को सैफई पहुंचाने का दावा करते हुए राजभर बड़ी बात बोल गए. उन्होंने कहा, “अगर अखिलेश को सैफई न पहुंचा दिया तो असली मां-बाप का बेटा नहीं.”
उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर को मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है. इसी को लेकर भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. माना जा रहा है कि अगर बसपा यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारती है तो इन दो दलों के बीच होने वाली कांटे की लड़ाई काफी दिलचस्प होगी. वहीं सपा से गठबंधन तोड़कर भाजपा नेतृत्व के एनडीए गठबंधन में शामिल होने वाले ओपी राजभर लगातार अखिलेश पर हमलावर हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह जबसे भाजपा में शामिल हुए हैं सपा के नेता परेशान हैं. अखिलेश पर तीखा हमला बोलते हुए राजभर कहा कि, ‘जिस तरह से सपा ने धोखा दिया है, उसका ब्याज सहित वह उन्हें लौटाकर अगर सैफई नहीं पहुंचाया तो अपने असली मां-बाप का बेटा नहीं. सपा को घमंड था कि ओपी राजभर को खत्म कर देंगे, लेकिन अब खत्म होने की बारी सपा की है.” राजभर ने सपा को नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव जीतने की ख्वाब छोड़ दे और सिर्फ विपक्ष में बैठने का ही जुगाड़ करे.
बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर यूपी मंत्रीमंडल में अपनी जगह बनाने के लिए एक बार फिर से एनडीए में शामिल हुए हैं और लगातार दावा कर रहे हैं कि आने वाले समय में जो मंत्रिमंडल विस्तार होगा, उसमें उनका मंत्री बनना तय है. सूत्रों की मानें तो उनको मंत्री पद देने से पहले भाजपा घोसी उपचुनाव में उनका टेस्ट ले रही है. इसी फेर में इस उपचुनाव को लेकर राजभर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत तय कराने के लिए दिन-रात डटे हुए हैं. राजभर खुद भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कह चुके हैं, “यह चुनाव ओम प्रकाश राजभर की साख का चुनाव है. इस चुनाव को दारा सिंह चौहान नहीं ओम प्रकाश राजभर लड़ रहा है.”
-भारत एक्सप्रेस
Air Pollution In Delhi: दिल्ली के नौ इलाकों में एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर…
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने कुछ दिन पहले तिलक विहार इलाके…
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई…
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…
PM Kisan Yojana Applying Process: अगर आपने अब तक किसान योजना में आवेदन नहीं किया…
उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…