Godhra Train Fire Accident karsevak invited Ram Temple Inauguration: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह है. कल पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण पत्र भी दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में गोधरा ट्रेन अग्निकांड में जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिजनों को भी न्योता दिया गया है. इस अग्निकांड में 59 लोगों ने जान गंवाई थी। इसमें से 19 के परिजन अयोध्या के समारोह में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः अमेरिका से लेकर माॅरीशस तक आयोजन की तैयारी, न्यूजीलैंड के मंत्री बोले- ‘जय श्रीराम…पीएम मोदी को बधाई’
वीएचपी के गुजरात महासचिव अशोक रावल ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उन कारसेवकों के परिजनों को बुलाया गया गया है जिन्होंने गोधरा कांड में अपनी जान गंवा दी थी. ये सभी कारसेवक अयोध्या से अहमदाबाद लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि विहिप ने सभी परिवारों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वे 20 परिवारों तक ही पहुंच पाए.
बता दें कि फरवरी 2002 में ट्रेन अग्निकांड के बाद 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी. इसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे. जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से पहले गोधरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी साबरमती एक्सप्रेस में उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. इसमें औरतें-बच्चे भी शामिल थे.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में देश-विदेश की 2200 से अधिक नामचीन हस्तियों को मंदिर न्यास ने बुलावा भेजा है. इसके लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह सज धज कर तैयार हो चुकी है. दीवारों पर वंदनवार लगाई जा ही है. चैराहों को सजाया जा रहा है. कुल मिलाकर भगवान राम के स्वागत में अयोध्यावासी तैयार है. वहीं वीवीआईपी को लेकर भी अयोध्या प्रशासन ने पूरी तैयारियां की हैं. 60 से अधिक वीवीआईपी मेहमानों के चार्टर्ड प्लेन अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे। ऐसे में प्लेन की पार्किंग के लिए आसपास के राज्यों के 12 से अधिक एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…