Bihar Family Lost in Jungle : बिहार का एक परिवार उज्जैन से गोवा जा रहा था. यात्रा के दौरान गलत GPS नेविगेशन को फॉलो करने की वजह से परिवार कर्नाटक के खानपुर तालुका के शिरोली जंगल में पहुंच गया. खानपुर पुलिस के तेजी से एक्शन लेने के कारण उन्हें सफलतापूर्वक बचाया गया.
बुधवार (4 दिसंबर) की रात को राजदास रंजीतदास और उनका परिवार, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं, GPS को फॉलो करते समय कन्फ्युज हो गए, जो उन्हें गलती से शिरोली जंगल की गहराई में ले गया. मोबाइल नेटवर्क कवरेज के बिना और बाहर निकलने का रास्ता न खोज पाने के कारण, चिंतित परिवार पूरी रात अपनी गाड़ी में ही रहा.
अगले दिन सुबह परिवार ने थोड़े नेटवर्क कवरेज वाले जगह पहुंचकर आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क किया.
खानपुर पुलिस ने परिवार के संपर्क करने पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. सहायक उप-निरीक्षक केआई बदीगर और अधिकारी जयराम हनमनावर ने अपने लाइव लोकेशन के माध्यम से परिवार की स्थिति पर नजर रखी. अधिकारियों ने फंसे हुए वाहन तक पहुंचने और परिवार को सांत्वना देने के लिए वन क्षेत्रों से 31 किलोमीटर की दूरी तय की.
पुलिस ने परेशान परिवार को पहुंचने पर भोजन और सहायता प्रदान की. इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें गोवा की ओर सही रास्ते से जाने में मदद की. दास परिवार के सदस्यों ने बचाव अभियान के दौरान पुलिस की कार्यकुशलता को स्वीकार करते हुए उनका आभार व्यक्त किया.
मीडिया से बात करते हुए, अधिकारी केआई बदीगर ने कहा कि परिवार ने बेलगावी एसपी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष को अपने फंसे हुए स्थान की जानकारी भेजी. उन्होंने कहा, मैप द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचने के बाद हमने रास्ते को फॉलो किया और परिवार तक पहुंच गए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, Google मैप्स द्वारा गलत दिशा के कारण अक्सर उस जंगल में ऐसी घटनाएं होती हैं.
ये भी पढ़ें: जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा
-भारत एक्सप्रेस
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम…
डीजीपी ने बताया कि इस सफलता में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, गृह मंत्रालय, और स्थानीय अधिकारियों…
हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा की…
बॉलीवुड के खूंखार विलेन कहे जाने वाले एक्टर ने अपने करियर में 400 से ज्यादा…
मोहम्मद यूनुस सरकार और पुलिस की ओर से जारी की गई इस रिपोर्ट को लेकर…
उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 144 वर्षो के बाद…