देश

Gorakhpur: 51वें जन्‍म दिन पर युवाओं ने CM योगी को दिया अनोखा गिफ्ट, रबर स्‍टैंप से 51 हजार बार “जय श्रीराम” लिखी 40 फीट लंबी बनाई उनकी तस्‍वीर

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज (5 जून) 51वां जन्म दिन है. इस खास मौके पर जहां सोशल मीडिया पर देश भर से उनको शुभकामनाएं मिल रही हैं तो वहीं उनके घर गोरखपुर में कुछ युवाओं ने उनको अनोखा गिफ्ट देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया है. युवाओं ने उनकी 40 फीट लंबी तस्‍वीर बनाई है और इस फोटो की खास बात ये है कि, इसे किसी पेंसिल या स्केच पेन से नहीं बनाया गया है बल्कि रबर स्‍टैंप के ठप्‍पे से ये फोटो बनाई गई है और सबसे अद्भुत कर देने वाली बात तो ये है कि इस तस्वीर पर एक-दो या तीन हजार बार नहीं बल्कि पूरे 51 हजार बार “जय श्रीराम” लिखा गया है. कलाकारों ने इतनी खूबसूरती के साथ भगवान श्रीराम का नाम लिखा है कि उससे सीएम की अति सुंदर तस्वीर उभर आई है जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के 25 युवा कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला से इस तस्वीर को बनाया है और सीएम को उनके जन्मदिन पर तोहफे में दिया है. बता दें कि गोरखपुर के एडी मॉल में एस आर्ट ग्रुप के युवा कलाकारों की ओर से गोरक्षपीठ के पीठाधीश्‍वर और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के जन्‍मदिन पर ये उपहार दिया गया है. एस आर्ट ग्रुप के युवा कलाकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन के अवसर पर 51 हजार बार रबर स्टैम्प से जय श्रीराम लिखी हुई 40 फीट लंबी पेंटिंग उनको भेंट की है. इससे पहले भी इस ग्रुप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 50 वें जन्मदिन पर रामगढ़ताल जेट्टी पर 50वें जन्‍मदिन से उनका पेंटिंग बनाई थी. वो थ्रीडी फोटो मुख्यमंत्री के पेज पर भी ट्वीट हुई थी. इसे देखते हुए एस आर्ट के सभी युवा कलाकारों ने कुछ अलग करने की सोची और इस बार उन्होंने स्टैम्प के ठप्‍पे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाई है. इस ग्रुप में 25 सदस्य हैं, जिनमें लड़के और लड़कियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- UP News: ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर धर्मांतरण का बड़ा खेल, एक आरोपी गिरफ्तार, 12 से 20 साल के मासूम निशाने पर

इस थॉट के साथ बनाई गई है तस्वीर

एस आर्ट के सदस्य शिवम गुप्ता ने बताया कि, सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51 वे जन्मदिन पर यह पेंटिंग उन्‍हें उपहार स्‍वरूप प्रदान करने के लिए ही बनाई थी. इसी के साथ शिवम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग विक्ट्री के रूप में बनाई गई, जो ये प्रदर्शित करती है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होगी.

जन्मदिन पर सीएम ने किया रुद्राभिषेक

बता दें कि अपने जन्मदिन पर सीएम ने अपने दिन की शुरुआत रुद्राभिषेक और विशेष पूजन से किया. गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से लोकमंगल की प्रार्थना की. मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने कर बाद रुद्राभिषेक किया. मठ के मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी व अन्य पुरोहितगण एवं ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की. विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत उन्होंने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की. उसके बाद प्रदेश के कोने-कोने से आए फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद अधिकारियों को तत्काल निवारण के आदेश दिए. तो वहीं पर्यावरण दिवस होने के नाते सीएम ने गोरखनाथ मन्दिर परिसर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ गो सेवा केन्द्र में बरगद, पीपल, पाकड़ का वृक्षारोपण किया.

बच्चों ने दिए गुलाब

गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण के दौरान दिग्विजयनाथ ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर गोरखपुर के बच्चे आराध्या, अनन्या, शिवांश , मरियम, आकृति , आदिति , प्रीतिशा, सुष्मिता , सिमरन व प्रशिक्षक आदित्य जायसवाल व सचिव लालदेव यादव ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और सभी बच्चों ने उनको गुलाब का फूल भेंट किया. इस दौरान बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

2 mins ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

10 mins ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

50 mins ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

51 mins ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

1 hour ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

2 hours ago