देश

सरकार ने डिजिटल खतरों से निपटने के लिए की बड़ी कार्रवाई, 2024 में रिकॉर्ड 28,000 URLs किए ब्लॉक

2024 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए 28,000 से ज्यादा सोशल मीडिया URLs को ब्लॉक किया. यह एक साल में ब्लॉक किए गए सबसे ज्यादा URLs का आंकड़ा है. इनमें खालिस्तान समर्थक गतिविधियां, नफरत फैलाने वाले पोस्ट और देश की सुरक्षा के लिए खतरा मानी जाने वाली सामग्री शामिल थी. यह कार्रवाई आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत की गई, जो सरकार को हानिकारक कंटेंट को रोकने की शक्ति देती है.

किन प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा असर

ब्लॉक किए गए अधिकांश URLs फेसबुक और X पर थे. इन प्लेटफॉर्म्स पर 10,000 से ज्यादा URLs हटाए गए. यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी कई अकाउंट और पोस्ट्स हटाए गए.

इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए गए URLs 2022 में 355 से बढ़कर 2024 में 1,000 से ज्यादा हो गए.
यूट्यूब पर 2,211 URLs और टेलीग्राम पर 225 URLs को ब्लॉक किया गया.
व्हाट्सएप पर 138 अकाउंट आपत्तिजनक सामग्री साझा करने के लिए बंद किए गए.

कार्रवाई के फोकस एरिया

सरकार का मुख्य ध्यान उन URLs पर था जो अन्य वेबसाइट्स या ऐप्स की ओर ले जाती थीं. इनमें नकली निवेश योजनाएं और संदिग्ध वर्क-फ्रॉम-होम ऑफर शामिल थे.

खालिस्तान जनमत संग्रह से जुड़े 10,500 से ज्यादा URLs ब्लॉक किए गए.
बैन संगठन PFI से संबंधित 2,100 से अधिक URLs पर भी प्रतिबंध लगाया गया.
इसके अलावा, सरकार ने मोबाइल ऐप्स पर भी कार्रवाई की जो देश-विरोधी कंटेंट फैला रहे थे.

वर्षवार आंकड़े

फेसबुक (मेटा): 2022 में 1,743, 2023 में 6,074 और 2024 (सितंबर तक) में 3,159 URLs ब्लॉक.
X: 2022 में 3,417, 2023 में 3,772 और 2024 में 2,950 URLs ब्लॉक.
यूट्यूब: 2022 में 809, 2023 में 862 और 2024 में 540 URLs ब्लॉक.
इंस्टाग्राम: 2022 में 355, 2023 में 814 और 2024 में 1,029 URLs ब्लॉक.
टेलीग्राम: कुल 225 URLs.

सरकार ने क्या कहा

गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई. सरकार ने कहा कि यह कदम भारत की संप्रभुता और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरे को देखते हुए उठाया गया. अधिकारियों ने आईटी एक्ट की धारा 69A का हवाला देते हुए डिजिटल स्पेस में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी को प्राथमिकता बताया.

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

Meta ने फैक्ट चेक टीमों को हटाने की घोषणा की, नोबेल विजेता ने फैसले पर कहा- इससे बन सकती है बिना तथ्यों की दुनिया

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क…

3 mins ago

गंगाजल का आचमन कर प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के लिए की गई बड़े हनुमान की विशेष पूजा

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री ने महाकुम्भ…

11 mins ago

भारत और ब्राजील दोनों मिलकर भर सकते हैं पूरी दुनिया का पेट

"साझे प्रयासों से हर क्षेत्र में हरियाली संभव है." यह उक्ति भारत और ब्राजील जैसे…

37 mins ago

नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन पर सीएम धामी ने कहा, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी नौकरी

50वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए सीएम धामी ने बताया कि राज्य में…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट का दिल्ली छावनी में फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए निर्देश मांगने वाली याचिका सुनने से इनकार

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू और जस्टिस तुषार राव गडेला की खंडपीठ ने याचिका का…

2 hours ago

दिल्ली HC ने CAA के तहत नागरिकता प्राप्त व्यक्तियों के पुनर्वास पैकेज की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत नागरिकता प्राप्त व्यक्तियों के लिए…

2 hours ago