देश

Delhi Excise Policy: “जेल से चलेगी सरकार, कोर्ट से लेंगे इजाजत”, AAP विधायकों ने केजरीवाल से की इस्तीफा न देने की गुजारिश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP विधायकों के साथ बैठक की. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान विधायकों ने एक सुर में कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को नई शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया जाता है तो सरकार जेल से चलेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे. विधायकों ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे लोग दिल्ली की सत्ता से आम आदमी पार्टी को हटाना चाहते हैं. उन्हें केजरीवाल का डर सता रहा है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अलग-अलग गिरफ्तारी के जरिए सीएम केजरीवाल पर दबाव बनाया जा रहा है. जिससे वह इस्तीफा दे दें, लेकिन सभी विधायकों ने मन बना लिया है कि चाहे पुलिस कस्टडी से चले या फिर जेल से. दिल्ली की सत्ता अरविंद केजरीवाल ही चलाएंगे. AAP को उन्हीं के नाम पर वोट मिला है.

“अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे दिल्ली के सीएम”

सौरभ भारद्वाज ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि “सविंधान में ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है कि एक मौजूदा मुख्यमंत्री को ट्रायल के नाम पर जेल में डालने की कोशिश की जाए और उससे इस्तीफा लिया जाए. इसलिए बैठक में सभी विधायकों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री रहेंगे. दिल्ली के अधिकारी जेल में ही जाएंगे और कैबिनेट भी वहीं से चलेगी. विधायकों ने ये भी अंदेशा जताया कि जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, उससे हो सकता है कि हम सब जेल ही चलें जाएं. अगर ऐसा होता है तो वहीं से सरकार चलेगी.

जेल से कैबिनेट मीटिंग की इजाजत लेंगे- आतिशी

वहीं शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि हम जनता के बीच जब जा रहे हैं तो उनका भी कहना है कि AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ ज्यादती हो रही है. इसलिए सभी विधायकों ने सीएम से निवेदन किया है कि वे भले ही जेल चले जाएं, लेकिन सीएम की कुर्सी पर वही रहेंगे. दिल्ली वालों ने उन्हें सीएम चुना है. इसके लिए आम आदमी पार्टी कोर्ट जाएगी. अदालत से इजाजत लेंगे कि जेल से ही कैबिनेट मीटिंग हो. इसके लिए पार्षदों और पंजाब के विधायकों से भी चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Assembly Election 2023 Voting Live: वोट नहीं डाल पाए मिजोरम के सीएम जोरमथांगा, सामने आई बड़ी वजह

गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अब तक AAP के दो नेताओं को ईडी ने गिरफ्तार किया है. जिसमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हैं. दोनों नेताओं पर आरोप है कि इन लोगों ने नई शराब नीति बनाने और उसको लागू करने में हुए घोटाले में शामिल रहे हैं. व्यापारियों से रिश्वत लेकर नई शराब नीति के नियमों में खेल किया गया.

मनीष  सिसोदिया को ईडी ने किया था गिरफ्तार

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी ने फरवरी में गिरफ्तार किया था. उसी के बाद से सिसोदिया जेल में हैं. मनीष सिसोदिया अपनी जमानत को लेकर दो बार अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन दोनों बार कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया. 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर डबल बेंच ने अपना फैसला सुनाया था. जिसमें उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था. हालांकि कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिए थे कि मनीष सिसोदिया से जुड़े मामले को 6-8 महीने में खत्म करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो सिसोदिया को 3 महीने बाद दोबारा जमानत याचिका दायर करने का हक है.

ईडी को संजय सिंह से जुड़े तीन नामों के बारे में पता चला है

दूसरी तरफ ईडी ने इसी शराब घोटाला मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया था. ईडी को संजय सिंह से जुड़े तीन नामों के बारे में पता चला था. इसमें सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी के अलावा तीसरा शख्स वो है जिसने डिलीवरी मैन बनकर संजय सिंह के घर पर कैश को सर्वेश तक पहुंचाया था. ईडी का मानना है शराब नीति की ड्राफ्टिंग में संजय सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी. फिलहाल संजय सिंह जेल में बंद हैं.

ये है मामला…

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की तरफ से जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें दिनेश अरोड़ा को मुख्य आरोपी बताया गया है, लेकिन अब दिनेश सरकारी गवाह बन चुका है. उसने बताया है कि संजय सिंह के कहने पर उसने आम आदमी पार्टी के लिए फंड इकट्ठा किया था. जिसे चेक के जरिए मनीष सिसोदिया को दिया था. ईडी का दावा है कि शराब नीति के जरिए कुछ व्यापारियों को फंड के बदले फायदा पहुंचाने की कोशिश हुई है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

IPL Auction 2025: भुवनेश्वर के लिए RCB खोला खजाना वहीं Faf du Plessis को दिया धोखा! देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…

6 hours ago

Jharkhand Govt Formation: हेमंत सोरेन 28 तारीख को लेंगे शपथ, जानिए कौन होंगे उनकी कैबिनेट में 5 नए चेहरे

झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…

6 hours ago

Judge Aditya Singh: 2018 में सिलेक्शन, 9 बार पोस्टिंग, 2023 में प्रमोशन… वे जज जिन्होंने दिया संभल जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश

संभल की मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश आदित्य सिंह मुजफ्फरनगर के रहने…

7 hours ago

POK के लोगों को दहशतगर्द मानता है पाकिस्तान, वहां के गृहमंत्री ने कहा- ‘वो हमारे नागरिक नहीं…’

पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा…

7 hours ago

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोले- आदिवासियों की संख्या हो रही कम, नई सरकार SIT गठित कर कराए जांच

झारखंड में एनडीए की हारने के कारण पूछने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…

8 hours ago