हरदोई में एक युवक ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लाल मिर्च फेंक दी, जिससे टीम की हालत बिगड़ गई. दरअसल बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बिजली विभाग की टीम डिफाल्टर से 7 हजार 73 रुपये बकाया वसूलने पहुंची थी. जिसके बाद युवक ने टीम के मुंह पर लाल मिर्च फेंक दी और भाग गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद जेई ने थाने में तहरीर दी है.
घटना संडीला कस्बे के मोहल्ला मानस नगर की है. जहां बिजली विभाग की वसूली टीम मानस नगर चक्कर रोड पहुंची. शिवकांत और नन्हा को टीम में शामिल किया गया. शिवकांत ने उसी मोहल्ले के 7073 रुपए के डिफाल्टर रंजीत कुमार से बकाया जमा करने को कहा तो पहले तो उसने बकाया जमा करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर से लाल मिर्च पाउडर उठाकर वसूली करने वाली टीम के मुंह पर फेंक दिया.
ये भी पढ़ें- Indian Railway: ट्रेन में सफर के दौरान सामान हो गया चोरी तो परेशान न हों, ऐसे होगी नुकसान की भरपाई
इससे वसूली के लिए आए बिजली कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उनका चेहरा धुल गया. चेहरे पर घी लगाया जाता था. घटना के संबंध में अवर अभियंता राज कुमार गुप्ता द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई. इसमें कहा गया है कि डिफॉल्टर ने हाथ में चाकू ले रखा था. शायद उनका इरादा कुछ और था. लेकिन शोर सुनकर वह भाग खड़ा हुआ. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
ये भी पढ़ें- 88 फीसदी लोगों के शादीशुदा रिश्ते खराब करने की वजह बन रहे ‘स्मार्टफोन’- रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…
बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…