देश

Mainpuri: मैनपुरी में दिल दहला देने वाली घटना, दूल्हा-दुल्हन समेत युवक ने अपने ही परिवार के पांच लोगों को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाले शख्स ने पहले अपने परिवार के सोए हुए लोगों पर फरसे से हमला कर हत्या कर दी . इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली. इस दौरान उसने अपनी मामी और पत्नी पर भी हमला किया, लेकिन ये दोनों गम्भीर रूप से घायल हैं और इनका इलाज अभी चल रहा है. वहीं पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

इस सम्बंध में मैनपुरी पुलिस ने ट्विटर पर अपना अधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि, थाना किशनी अंतर्गत ग्राम गोकुलपुर अरसारा में परिवारिक सदस्यों एवं रिश्तेदार सहित 05 लोगों की हत्या कर आरोपी द्वारा स्वयं को गोली मार आत्महत्या कर ली गई है. घटनास्थल निरीक्षण के संबंध में एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि, 24.06.2023 समय सुबह 4:30 से 5:00 के बीच थाना किशनी अंतर्गत ग्राम गोकुलपुर अरसारा से सूचना प्राप्त हुई कि, शिववीर यादव पुत्र सुभाष यादव, जिसकी उम्र 28 वर्ष है और गोकुलपुर अरसारा थाना किशनी का निवासी है, ने अपने सगे दो भाइयों के साथ ही जीजा अपने दोस्त, भाई की पत्नी की सोते वक्त फरसा से काटकर हत्या कर दी है. उसने अपनी मामी और पत्नी पर भी हमला बोला, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कल परिवार में शादी थी. इसी वजह से सभी एकत्र थे और इसी दौरान उसने सोते समय सभी की हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. तो वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- खनन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, सीनियर माइनिंग अफसर समेत तीन निलंबित

इन लोगों को बनाया शिकार

भाई भुल्लन यादव (25), भाई सोनू यादव (21) पुत्र सुभाष यादव, सोनी पत्नी सोनू यादव उम्र 20 वर्ष, सौरभ(जीजा) उम्र 23 वर्ष निवासी चांदा हविलिया थाना किशनी, दीपक (दोस्त) निवासी फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष की धारदार हथियार (फरसा) से सोते समय हमला कर हत्या कर दी है. इसी के साथ अपनी पत्नी डोली उम्र 24 वर्ष और मामी सुषमा पत्नी विनोद निवासी नगला रामलाल थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 35 वर्ष पर भी प्रहार किया, जिससे दोनों घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है, एवं मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ मौके पर स्थानीय पुलिस बल /प्रभारी निरीक्षक किशनी,फील्ड यूनिट/सर्विलांस टीम/डॉग स्क्वायड टीम मौजूद हैं. साथ ही घटनास्थर पर क्षेत्राधिकारी नगर, करहल एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं. मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

नोएडा में करता था नौकरी

एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि हत्या करने वाला युवक नोएडा में नौकरी करता था और वह अपने भाई सोनू की शादी में आया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है कि कैसे हत्या हुई और क्या विवाद हुआ था. इसी के साथ एसपी ने बताया कि माता-पिता सुरक्षित हैं. मामले में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि जिसकी शादी थी, सोनू भी बाहर रहता था. उसे भी युवक ने मार दिया है. फिलहाल अभी मौत के कारणों के बारे में जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को लेकर पंजाब सरकार को फटकार, सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट मांगी

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि डल्लेवाल 24 दिनों से हड़ताल…

7 mins ago

कुलदीप सेंगर की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स से रिपोर्ट तलब किया

13 मार्च 2020 को निचली अदालत ने कुलदीप सिंह सेंगर को बलात्कार पीड़िता के पिता…

10 mins ago

NIPL अगले साल UPI को चार से छह अतिरिक्त देशों में लॉन्च करने की योजना बना रहा

NIPL, जो कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पूरी तरह से स्वामित्व वाली…

15 mins ago

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान- मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में पहले राष्ट्रगान हो

कांग्रेस ने गुरुवार को जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाते हुए…

32 mins ago

MahaKumbh 2025: महाकुंभ से पहले महामना मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा

MahaKumbh 2025: प्रयागराज के महामना मदन मोहन मालवीय पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य जारी है, जिसमें…

45 mins ago

अगले सीजन की शुरुआत में देश में 56 लाख टन चीनी का सरप्लस होगा, 20 लाख टन कर सकते हैं निर्यात

चीनी की कीमतें मिलों की उत्पादन लागत 41,000 रुपये प्रति टन से काफी नीचे आ…

47 mins ago