देश

Allahabad High Court के चीफ जस्टिस ने वकीलों की हड़ताल पर जताई चिंता, लंबित मामलों को लेकर कही ये बात

Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने मंगलवार को प्रदेश भर से प्रयागराज आने वाले अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए गेस्ट हाउस ‘अधिवक्ता भवन’ का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने अधिवक्ताओं की हड़ताल और मुकदमों की बढ़ रही पेंडेंसी पर भी चिंता जाहिर की है. हालांकि उन्होंने कहा है कि लोक अदालतों के जरिए तेजी से लंबित मुकदमों का निस्तारण भी किया जा रहा है.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि यह गर्व की बात है कि मेरे आने के बाद आयोजित किए गए तीन लोक अदालतों में मुकदमों के निस्तारण में तेजी आई है. उन्होंने कहा है कि मुकदमों के निस्तारण में अधिवक्ताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. चीफ जस्टिस ने कहा कि लोक अदालतों में मुकदमों का निस्तारण यूपी में सबसे अधिक है.

पुराने मामलों के लिए बनाया गया एक्शन प्लान

हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि जिला अदालतों में जो पुराने मामले लंबित हैं, उनके शीघ्र निस्तारण के लिए एक एक्शन प्लान बनाया गया है. जिसमें प्राथमिकता के आधार पर पुराने लंबित वादों का निस्तारण किया जा रहा है. जिसका पिछले दो क्वार्टर में 80 फीसदी तक सक्सेस रेट आया है.

स्टाफ की कमी है लंबित मुकदमों का बड़ा कारण- चीफ जस्टिस

इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) चीफ जस्टिस ने कहा है कि मुकदमों की पेंडेंसी का एक बड़ा कारण अदालतों में न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी कमी भी है. उन्होंने कहा है कि सरकार से अनुरोध किया गया था और रिक्त पदों के सापेक्ष रिटायर्ड लोगों को रखे जाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में मुकदमों की पेंडेंसी होना भी स्वाभाविक है. उन्होंने कहा है कि लेकिन यह भी सही है कि मुकदमें तेजी से निस्तारित भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Allahabad University: दो घंटे तक सुलगता रहा कैंपस, आगजनी और जमकर तोड़फोड़…क्यों हिंसा की आग में धधक उठी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी?

वहीं, चीफ जस्टिस ने अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से वादकारियों को न्याय मिलने में हो रही देरी और मुकदमों की बढ़ रही पेंडेंसी पर भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने की बात कही है. चीफ जस्टिस ने वकीलों की हड़ताल को लेकर कहा है कि जिला अदालतों में जिला स्तर पर कमेटियां बनाई जाएं. उन्होंने कहा है कि अधिवक्ताओं की हड़ताल से न केवल वादकारियों बल्कि अधिवक्ताओं और न्यायपालिका का भी उतना ही नुकसान होता है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

लोकसभा चुनाव लड़ने उतरीं श्रीकला का पर्चा खारिज, करीबियों का दावा- उन्हें षड्यंत्र के तहत हटाया गया

श्रीकला सिंह यूपी के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी हैं. उन्होंने जौनपुर लोकसभा सीट…

46 mins ago

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश को राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने का फैसला वापस लिया, बताई ये वजह

हाल ही में उनको चुनावी जनसभा के लिए कई जिलों में भेजा गया था लेकिन…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने अविवाहित महिला को गर्भ को समाप्त करने की अनुमति देने से किया इनकार

दिल्ली हाइकोर्ट ने 20 वर्षीय अविवाहित महिला को 27 सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने…

3 hours ago

HC ने एमसीडी, डीडीए से दिल्ली की जमीन का सर्वेक्षण पूरा करने की समयसीमा बताने को कहा

दिल्ली हाईकोर्ट ने यह निर्देश राजधानी की अनधिकृत निर्माण से संबंधित एक याचिका पर दिया.

3 hours ago

पीवी नरसिम्हा राव के परिजनों ने हैदराबाद में की PM मोदी से मुलाकात, भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर जताया आभार

PV Narasimha Rao News: पीवी नरसिम्हा राव भारत के नौवें प्रधानमंत्री थे. उनका पूरा नाम…

3 hours ago

भारत के इस राज्य में क्यों मार डाली गईं 53 हजार से ज्यादा मुर्गियां और बत्तखें? अधिकारी बोले- 6,777 पक्षियों को और मारना पड़ेगा

दक्षिणा भारतीय राज्य केरल के अलाप्पुझा में 'बर्ड फ्लू' के प्रकोप के कारण इंसानों ने…

3 hours ago