Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर समाज कल्यान विभाग, कामकाजी महिलाओं के सहूलियत के लिए महिला छात्रावास बना रहा है. यह विमेंस हॉस्टल श्रीनगर के ईदगाह इलाके में होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घाटी में रह रहीं कामकाजी महिलाओं को देशभर के अन्य राज्यों की तरह सुरक्षा और आराम देना समाज कल्यान विभाग के मुख्य उद्देश्य में शामिल हैं. कामकाजी महिलाओं को सहायता देने हेतु आवास के साथ साथ डे केयर सेंटर की सुविधा भी दी जाएगी.
अधिकारियों ने बताया है कि भवन का निर्माण कार्य अच्छी गति से चल रहा है. समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मोहम्मद अशरफ अखून ने मीडिया को बताया कि यह कश्मीर का पहला महिला छात्रावास होगा. उन्होंने कहा कि ईदगाह इलाके में कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बहुमंजिला इमारत में बुजुर्ग लोगों के अलावा कामकाजी महिलाओं को भी कमरा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सांबा में ‘कैलिको प्रिंटिंग’ को किया जा रहा है पुनर्जीवित, महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश
डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि हम भविष्य में कामकाजी महिलाओं के लिए और भी हॉस्टल का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने अभी इस भवन की कैपिसिटी तय नहीं की है. हमारी योजना है कि इस भवन में कामकाजी महिलाओं के साथ-साथ वृद्ध वयक्तियों को भी जगह दी जाए. जब निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद ही हम बता पाएंगे कि इसमें कितने लोगों के रहने का इंतजाम हो सकता है. अशरफ अखून ने बताया कि शहर में रहने वाली कामकाजी महिलाओं को इस छात्रावास के बन जाने के बाद आराम मिलेगा.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी…
महाकुंभ 2025 में आने वाले 48 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग व्यापक…
आईआरसीटीसी के महाकुंभ ग्राम में पर्यटकों को रहने, खान-पान की विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ…
केंद्र सरकार ने हाल में अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था. इसी तर्ज पर…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर आंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाते…
राष्ट्रपति द्वारा मंगलवार शाम को मणिपुर, मिजोरम, केरल, बिहार और ओडिशा सहित पांच राज्यों के…