तमिलनाडु के चेन्नई में एक सरकारी डॉक्टर पर जानलेवा हमला हुआ है. बुधवार (13 नवंबर) की सुबह गुइंडी के Kalaignar Centenary Hospital के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) में ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. बालाजी पर एक मरीज के बेटे ने हमला कर दिया. इस हमले में डॉक्टर को चाकू से सात बार वार किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने डॉक्टर पर अपनी मां को गलत दवाइयां देने का आरोप लगाया था, जो अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा रही थीं.
रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में डॉ. बालाजी के सीने, सिर, पीठ, कान और पेट पर चोटें आई हैं. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि घायल डॉक्टर दिल के मरीज भी हैं, और उनकी हालत चिंताजनक होने के बावजूद ICU में स्थिर बताई जा रही है.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम के मुताबिक इस हमले में चार लोग शामिल थे, जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंत्री ने बताया कि हमलावरों ने डॉक्टर को कमरे में बंद कर दिया और फिर हमला किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और घायल डॉक्टर को हर संभव मेडिकल सहायता देने की बात कही है.
मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सरकार ऐसे उपाय करेगी जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
-भारत एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय राजनेता डॉ. राजेश्वर सिंह ने 'जन आक्रोश पदयात्रा' में हिंदू समुदाय…
अयोध्या का रहने वाला दूल्हा सोहनलाल यादव शादी से कुछ दिन पहले लापता हो गया.…
Video: अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वे की मांग के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद का…
सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी पुलिस…
कई पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट की है कि भारत के नेत्रहीन महिला टी20 विश्व…
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस या सपा के नेता अफगानिस्तान, फिलिस्तीन, बेरूत, लेबनान…