Jewar Film City: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और जेवर इलाके में बनने वाली फिल्म सिटी में पूरे भारत की झलक देखने को मिलेगी. सीएम योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में अयोध्या से लेकर काशी और कश्मीर से लेकर गोवा तक की खूबसूरत झलक देखने को मिलेगी. यानी फिल्म सिटी में यूपी से लेकर देश के तमाम हिस्सों के प्रमुख स्थलों की लोकेशन के सेट भी होंगे. 230 एकड़ के करीब भूमि पर फिल्म सिटी का निर्माण होगा और यहां पर निर्देशकों को हर तरह की सुविधा मिलेगी. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी में भारत कर हर वो हिस्सा देखने को मिलेगा, जो लोगों को आकर्षित करता है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में फिल्मी निर्माताओं को सारी सुविधाएं मिलेंगी और उनको अलग-अलग हिस्सों में नहीं जाना होगा. यानी यहां पर ही पूरा भारत मिलेगा. अयोध्या-वाराणसी के घाट, गोवा जैसी लोकेशन, प्राकृतिक समुद्री घाटों से लेकर दिल्ली की मुख्य इमारतों से लेकर केरल की हरियाली तक एक ही जगह पर उपलब्ध होगा. साथ ही फिल्म सिटी में आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी खूब उपयोग किया जाएगा. बता दें कि फिल्म सिटी में फिल्मांकन से फिल्म टूरिज्म को प्रोत्साहन मिलता है. माना जा रहा है कि, यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी से प्रदेश में पर्यटकों का इजाफा होगा.
मालूम हो कि सीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को यीडा क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है और प्राधिकरण ने इसकी जिम्मेदारी मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी इंफ्रा के वेंचर बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी को दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जेवर में बनने वाली फिल्म सिटी मे विभिन्न राज्यों के प्रमुख जगहों के सेट का निर्माण किया जाएगा. दिल्ली की मुख्य इमारतें जैसे, संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन, पंजाब का स्वर्ण मंदिर, यहां की हरियाली, राज्स्थान का रेगिस्तान, किले आदि तमाम जगहों को शामिल किया जाएगा. साथ ही देश भर के तमाम मंदिर भी दिखाई देंगे. मसलन गुजरात के सोमनाथ मंदिर से लेकर महाराष्ट्र की कई जगहों का निर्माण किया जाएगा.
साथ ही यूपी की अयोध्या, वाराणसी के घाट, लखनऊ का इमामबाड़ा, झांसी, आगरा सहित कई जगहों के प्रसिद्ध किले का सेट बनाया जाएगा. साथ ही कई विदेशी जगहों की झलक भी यहां देखने को मिलेगी. इस तरह से पूरी कोशिश रहेगी कि फिल्म निर्माता और निर्देशक को कहीं जाना न पड़े और एक ही जगह पर सभी लोकेशन उनको मिल सके.
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…
दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…
डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा 2047…
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…