Ludo Love Story: पाकिस्तानी लड़की इकरा जीवनी और मुलायम सिंह यादव की प्रेम कहानी शुरूआत 2019 में मल्टीप्लेयर लूडो गेम से हुई थी. दोनों ने मिलने का प्लान बनाया और इकरा नेपाल के रास्ते भारत पहुंच मुलायम के साथ रहने लगी. भारत से पाकिस्तान किए गए एक व्हाट्सएप कॉल के बाद पूरा मामला पुलिस के सामने आ गया. जिसके बाद इकरा को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. अब रविवार (19 फरवरी) को अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने इकरा को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया.
19 साल की पाकिस्तानी लड़की इकरा और भारतीय लड़के मुलायम सिंह ऑनलाइन लूडो खेला करते थे, इसी दौरान उन्हें एक दूसरे से प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. मुलायम ने इकरा को पिछले साल पाकिस्तान से नेपाल बुलाया और दोनों ने शादी कर ली.
नेपाल में शादी करने के बाद मुलायम अपने साथ इकरा को लेकर बिहार के बीरगंज पहुंचा, जहां बॉर्डर पार कर दोनों बिहार की राजधानी पटना पहुंच गए. वहां से दोनों बेंगलुरु चले गए और जुन्नासंद्रा इलाके में किराए का मकान लेकर साथ रहने लगे. इसके बाद मुलायम ने सितंबर 2022 से सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करना शुरू कर दिया.
इतना ही नहीं, मुलायम ने इकरा का नाम बदलकर रवा यादव करने के बाद उसका आधार कार्ड भी बनवा लिया. इसके अलावा भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया था. इस बीच पड़ोसियों ने एक हिंदू लड़की को नमाज पढ़ते देख हैरान हो गए और पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आईं और मुलायम के घर पर छापा मारा. जहां इकरा का पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद किया. इकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: UP News: सपा नेता की मदद से पति अब्बास से जेल में मिलती थीं मुख्तार की बहू निकहत, DIG ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस को शक था कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी तो नहीं कर रही थी, लेकिन छानबीन के बाद भारत सरकार ने उसे वापस पाकिस्तान भेने का निर्णय लिया. उसे बीते रविवार को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है. तो वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मकसूदन गांव में रहने वाली मुलायम की मां अपनी बहू इकरा को भारत लाने की जिद पर अड़ी हैं. जबकि पुलिस का कहना है कि उन्हें भी प्रेमी जोड़े के बिछड़ने का गम है. लेकिन, कानून सबसे ऊपर है.
-भारत एक्सप्रेस
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि अमृत भारत संस्करण 2.0 को देखकर…
Maha Kumbh के इस भव्य आयोजन में 16 जनवरी को शंकर महादेवन, रवि, 17 को …
सचिवालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया है कि फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त…
Tahir Hussain ने कहा है कि उसे अंतरिम जमानत दिया जाए जिससे वह चुनाव लड़…
गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…
Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…