देश

चौतरफा विकास, सुगम सरल सुविधाओं के आगे महंगाई बेमानी: इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने विकास, देश में बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर, चौतरफा सुविधाओं, महंगाई और लोगों की परचेजिंग कैपेसिटी पर विस्तार से चर्चा की है. उनका कहना है कि आज देश गांधी नेहरू के समय से कहीं अधिक तरक्की कर चुका है. पहले मकान और गलियां कच्ची होती थीं, यातायात के लिए बैलगाड़ी और साइकिल तथा रोशनी के नाम पर लालटेन, लैंप और दीए हुआ करते थे. आज हर तरफ विकास की चकाचौंध है.

इंद्रेश कुमार ने पिछले 2 महीने में देश भर में अनेकों सर्वधर्म समभाव, महिला, युवा, मुस्लिम, आदिवासी, दलित, ईसाई आदि सभाओं में लाखों लोगों को इस संदर्भ में संबोधित भी किया है कि देश में सरकार की जागरूकता के कारण अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं. उन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, कर्नाटक से लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा से लेकर गुजरात, उड़ीसा से लेकर महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश तक पचासियों बैठकें कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है.

इंद्रेश कुमार ने बताया कि देश में ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक स्थानों को नई पहचान मिली है जिससे टूरिज्म और रोजगार में वृद्धि हुई है. एक समय सरकारी रोजगार से 3 करोड़ 50 लाख लोग जुड़े थे जो आज बढ़ कर 5 करोड़ और गैर सरकारी रोजगार से 50 करोड़ लोग जुड़े थे जिनकी संख्या अब 80 करोड़ पहुंच चुकी है. स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा दिए जाने के कारण आज लाखों युवा पुरुष एवं महिलाएं जीविकोपार्जन के लिए स्वरोजगार से जुड़े हैं.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक ने 1950 के दशक और आज के समय को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब लोगों के पास परचेजिंग क्षमता नहीं थी. उस समय तो देश में सड़कों के नाम पर कच्ची और गड्ढों वाली सड़कें होती थीं और यातायात के रूप में बैलगाड़ी, तांगा (घोड़ा गाड़ी) और यदा कदा बस हुआ करती थीं. पतंतु आज की हकीकत यह है कि लोग तरह तरह की कार, अच्छे मकान, सोना और अन्य भौतिक एवं लक्जरी वस्तुएं आराम से खरीद पा रहे हैं.

आज गांव गांव में पक्की सड़कें हैं और एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने के लिए चार से आठ लेन तक की रोड हैं. आज गांव में बैलगाड़ी, साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटर के साथ साथ बस, जीप और कार भी है. बिजली लगभग हर समय होती है. संघ नेता ने कहा कि अब सड़क, रेल, मेट्रो, और हवाई यात्राओं के संसाधनों में कई सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी क्रम में देश से लेकर विदेश तक टूरिज्म भी बढ़ा है.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि देशवासियों की परचेजिंग कैपेसिटी बड़ी है तो इसी हिसाब से टैक्स भी सरकार के पास अधिक जमा हो रहे हैं जिससे सरकार की परचेजिंग कैपेसिटी और इन्वेस्टमेंट प्लान भी बढ़ गए हैं. राजीव गांधी जब पीएम थे तो खुद माना था कि उनकी सरकार में 85 फीसदी भ्रष्टाचार है. जबकि आज जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है इसलिए सारा पैसा विकास में लग रहा है.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि 70 साल पहले जहां हाथ से झुलाने वाले पंखे होते थे वहां आज इलेक्ट्रिक फैन, कूलर और एयर कंडीशंड (AC) ने जगह ले ली है. पहले ब्लैक & व्हाइट टीवी मुश्किलों से दिखता था आज बड़े LED और स्मार्ट टीवी ने घरों में स्थान ले लिया है. सुसाइटियों और अपार्टमेंटों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जेनसेट और सोलर पैनल मौजूद हैं.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत के विकास को इस तरह भी समझा जा सकता है कि एक समय देश में कुल आठ (8) ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) था आज 23 हैं. 17 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) थे, जो आज वो भी बढ़ कर 23 हो गए हैं. एक समय देश में सिर्फ 11 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस (IIMS) होते थे जो बढ़ कर 21 पहुंच चुके हैं. और यह सभी देन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासशील और प्रगतिशील सरकार की है.

जहां तक महंगाई और खरीदने की क्षमता का प्रश्न है, वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार का कहना है कि एक समय मात्र 60 रुपया तोला सोना खरीद पाना असम्भव लगता था लेकिन आज सोने का भाव 74 हजार रुपया है फिर भी शादी ब्याह और विभिन्न अवसरों पर ज्वैलरी की दुकान में भीड़ जमा रहती है. 70 वर्षों पहले किसी की तनखाह 60 रुपए से 200 रुपए के बीच होती थी. आज लोगों की शुरुवाती सैलेरी 10 हजार होती है और बढ़ कर 2- 3 लाख तक पहुंच जाती है. इसी प्रकार परचेजिंग कैपेसिटी अर्थात खरीदने की क्षमता कई गुना बढ़ गई है. दूसरी तरफ, इंदिरा गांधी के कार्यकाल में फ़िल्म रोटी कपड़ा और मकान का गाना देश भर में प्रसिद्ध हुआ था, ”हाय रे महंगाई मार गई”…. इसी प्रकार मनमोहन सिंह के शासन में गाना आया था, “महंगाई डायन खाए जात है”

इंद्रेश कुमार ने कहा कि तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था और विकास की गाथा बीजेपी शासित केंद्र सरकार के कारण ही हुई है जिसमें कोई स्कैम, रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार नहीं है. हालाकि इंद्रेश कुमार ने माना कि अभी बहुत कुछ डेवलप होना है क्योंकि विकास और विस्तार की कोई सीमा नहीं होती है. यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए. और इसके लिए महत्वपूर्ण यह है कि देश की बागडोर अनुभवी, अनुशासित और व्यवस्थित हाथ में हो. आज देश भयमुक्त, भूखमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त आत्महत्यामुक्त और दंगामुक्त भारत है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज एक उम्मीद बनी है कि देश सही रास्ते की तरफ़ चल पड़ा है, एक बेहतर और उज्जवल भविष्य मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा विश्वास मिलता है, देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है इसलिए देश विकास करता जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

साल 2023 में कुल 9.52 मिलियन विदेशी पर्यटक पहुंचे भारत, पर्यटन मंत्री ने संसद में पेश किया आंकड़ा

Indian Tourism Industry: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को संसद में बताया…

28 mins ago

प्राकृतिक खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत! मोदी सरकार ने ‘नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिंग’ को दी मंजूरी

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…

1 hour ago

भारतीय रेल ने साल 2014 से अब तक 500,000 कर्मचारियों की भर्ती की, बोले- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…

1 hour ago

किआ इंडिया ने किया 1 लाख सीकेडी यूनिट्स का निर्यात, 2030 तक 50 फीसदी वृद्धि का रखा लक्ष्य

Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…

2 hours ago

जम्मू-कश्मीर के इतिहास में आज पहली बार मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानें, पहले क्यों नहीं सेलिब्रेट किया जाता था Constitution Day

जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…

2 hours ago

एप्पल ने भारत में उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड, सात महीने में प्रोडक्शन 10 अरब डॉलर के पार

2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…

2 hours ago