Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया है कि पुंछ में हुई तीन नागरिकों की मौत के मामले में जारी जांच के लिए ब्रिगेडियर स्तर के एक अधिकारी को अटैच कर दिया गया है. इस मामले में भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है कि 13 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के ब्रिगेडियर कमांडर को अटैच किया गया है. साथ ही अटैच किए गए अधिकारी के क्षेत्र में आतंकी हमलों में जवानों के शहीद होने की घटनाओं के संबंध में भी जांच की जाएगी.
दरअसल, राजौरी-पुंछ सेक्टर में घात लगाकर सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में चार जवान शहीद हो गए थे. जानकारी के मुताबिक इसके बाद हमले से संबंधित पूछताछ के लिए तीनों नागरिकों को हिरासत में लिया गया था. ये तीनों नागरिक बाद में मृत पाए गए थे.
यह भी पढ़ें-Jammu Kashmir: पुंछ में तीन नागरिकों की मौत से जुड़ा मामला, ब्रिगेडियर लेवल के ऑफिसर को सेना ने किया अटैच
गौरतलब है कि 21 दिसंबर की शाम राजौरी-पुंछ के सुरनकोट उपखंड में डेरा की गली और बुफलियाज के बीच घने वन क्षेत्रों में दानार सवानिया मोड़ पर आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया था, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए और तीन घायल हैं, जिसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-अब खुलेंगे NewsClick के राज? HR हेड अमित चक्रवर्ती ने कोर्ट में दायर की अर्जी, बनना चाहते हैं सरकारी गवाह
हमले की चपेट में आए सेना के वाहन एक ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, जो इलाके में संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट के बाद गुरुवार सुबह शुरू किया गया था. सैनिकों के शहीद होने के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. पूछताछ के लिए उठाए गए 8 संदिग्धों में से 22 दिसंबर को 3 के शव मिले थे. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों के पास M-4 राइफल पाकिस्तानी हैंडलरों से आई थीं. यह राइफल उस जखीरे का हिस्सा है जो अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से जाते समय वहां छोड़ गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…