देश

Jhansi: आवासीय स्कूल में फैला आई फ्लू, दो दिनों में 55 बच्चे बीमार, जिला प्रशासन में मचा हड़कम्प, 15 बच्चों को भेजा गया घर

देवेश प्रताप सिंह राठौर

Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी के कोछाभंवर स्थित आवासीय स्कूल में आई फ्लू ने इस तरह से पैर पसारा है कि बच्चे चीख-चिल्ला रहे हैं. दो दिन में 55 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आए हैं, जिससे जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. मेडिकल टीम ने करीब 15 बच्चों को घर भेज दिया है. इस सम्बंध में जानकारी सामने आ रही है कि बीमारी की चपेट में आने से 55 बच्चों को आंख से पानी आना, जलन, लालिमा, सूजन, दर्द की समस्या हो गई है, जिससे बच्चे परेशान हैं.

इसकी जानकारी होने पर बुधवार को मेडिकल टीम स्कूल पहुंची और सभी 55 बच्चों का मेडिकल चेकअप किया. इसके बाद गंभीर दिक्कत वाले 15 बच्चों को दवा देकर घर भेज दिया गया, जबकि बाकी बच्चों को दवाई देकर एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. सभी बीमार बच्चों को स्कूल के अन्य बच्चों से अलग दूसरे कमरे में रखा गया है. जानकारी सामने आ रही है कि शुरुआत में दो बच्चों को दिक्कत हुई थी, लेकिन दो ही दिन में 55 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ गए थे.

महानगर से सटे कोछाभंवर गांव में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बना हुआ है. ये आवासीय स्कूल है. यहां पर करीब 370 से बच्चे पढ़ते हैं. सोमवार को 2 बच्चों को आंखों में जलन, पानी आने, लालिमा आदि की दिक्कत होने लगी. मंगलवार सुबह तक बच्चों की संख्या बढ़कर 23 हो गई. तब स्कूल प्रबंधन ने सभी 23 बच्चों को इलाज के लिए झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां पर उनका ट्रीटमेंट किया गया. साथ ही इसकी सूचना बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेजी गई.

ये भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session: “मणिपुर जल रहा है..महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है”, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी पर बोला हमला

सीएचसी की टीम ने किया दौरा

आवासीय स्कूल में स्थिति गंभीर होते देख बड़ागांव सीएचसी से एक मेडिकल टीम को बुधवार को कोछाभंवर स्थित आवासीय विद्यालय में भेजा गया. जब टीम पहुंची तो आई फ्लू की चपेट में 55 बच्चे आ चुके थे. एक-एक करके सभी बच्चों का मेडिकल चेकअप किया गया और उनको दवाइयां दी गई. स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी 55 बच्चों का मेडिकल चेकअप कराया गया है, इनमें से 15 बच्चों को घर भेजा जा रहा है, जिनको ज्यादा दिक्कत थी. बाकी बच्चों को दवाई दी गई है, उनको अन्य बच्चों से अलग कर दिया गया है, ताकि बीमारी अन्य बच्चों में ना फैले.

हर तीसरे मरीज को महसूस हो रही है जलन

इस सम्बंध में नेत्ररोग विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार का कहना है आई फ्लू यानी वायरल कंजेक्टिव संक्रमण रोग है, जो कि एक से दूसरे मरीज में तेजी से फैलता है. इन दिनों बारिश के मौसम में हर तीसरा मरीज यही समस्या लेकर ओपीडी में दिखाने के लिए आ रहा है. मरीज को एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल दवाएं दी जा रही हैं. ठीक होने में 1 से 2 सप्ताह का समय लगता है. उन्होंने बताया कि, मेडिकल की आई ओपीडी लगभग 200 की रहती है, इसमें 60 से 70 मरीज आंख में जलन की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

आई फ्लू का शिकार मरीज काला चश्मा जरूर पहने.
आई फ्लू की चपेट में आए बच्चों को परिजन स्कूल न भेजें.
घर के दूसरे सदस्य भूलकर भी उसका सामान, तौलिया, आदि उपयोग ना करें.
आंख में पानी, लालिमा आते ही डॉक्टर को तुरंत दिखाएं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली कोर्ट ने अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आप विधायक अमानतुल्ला खान को ओखला स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद…

7 hours ago

पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठे हलफनामे के मामले में जारी किया नोटिस

यूपीएससी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि खेडकर ने अग्रिम जमानत याचिका में…

7 hours ago

बिहार में शराबबंदी हटाना चाहिए या नहीं? PK ने कराया सर्वे, रिजल्ट ने किया हैरान

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही…

7 hours ago

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

8 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

9 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

10 hours ago