देश

झारखंड के युवाओं से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया वादा, भाजपा की सरकार बनते ही 2.87 लाख नौकरियां देंगे

Jharkhand Assembly Election: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के युवाओं से वादा किया है कि भाजपा की सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में 2 लाख 87 हजार 400 रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया जाएगा. लातेहार जिले के महुआडांड़ में भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने पहले ही साल एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन युवाओं को एक धेला नहीं दिया. पेपर लीक से 17-17 बार परीक्षा कैंसिल हुए. जेएमएम झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं, पेपर लीक मोर्चा बन गई है. झारखंड में दलाल नौजवानों के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

‘मंईयां सम्मान योजना’ पर जेएमएम सरकार को घेरा

शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड की ‘मंईयां सम्मान योजना’ पर जेएमएम सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यह तो हमारा प्रोजेक्ट है, हेमंत सोरेन चुनाव से पहले लाडली बहना योजना की नकल कर रहे हैं. हमारा घोषणा पत्र आने वाला है. ये सुनिश्चित है कि हरियाणा में जैसे हमने घोषणा पत्र बांटा, उसमें बहनों के बैंक खाते में 2,100 रुपए हर माह डालने का संकल्प व्यक्त किया है. जम्मू-कश्मीर में हमने कहा, बैंक अकाउंट में पैसे भेजेंगे, उसी तरह झारखंड में भी बहनों के बैंक खाते में हम यही राशि डालेंगे.

हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल पहले घोषणा पत्र में 2,000 रुपए चूल्हा खर्च देने का वादा किया गया था. 4 साल 10 महीना चूल्हा खर्च नहीं दिया, अब चुनाव नजदीक है तो सोचा जेब से तो जाएगा नहीं, तो एक-एक हजार रुपए खजाने से भेजना शुरू किया. पहले हेमंत सोरेन हिसाब दें कि 5 साल में 60 महीना होते हैं और 60 महीना में 2,000 रुपए मिलते तो 1 लाख 20 हजार रुपए जाते बहनों के बैंक खाते में। वे एक-एक बहन का 1 लाख 18 हजार खा गए और अब टुकड़े जैसे एक हजार डाल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फंड बनाए हैं, लेकिन उसकी राशि का यहां उपयोग नहीं हो रहा है. सत्ताधारी दल के लोग झारखंड को खुलकर लूट रहे हैं और जनता बुरी तरह से परेशान है. झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए यहां सत्ता परिवर्तन जरूरी है.

आदिवासी रंग में नजर आए केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने नेतरहाट के अंचलों में आदिवासी समाज के साथ विभिन्न विषयों पर संवाद भी किया. वह आदिम जनजाति बैगा, कोरबा और बिरहोर एवं बड़ाइक समाज के लोगों से मिले. इस दौरान केंद्रीय मंत्री आदिवासी रंग में नजर आए, ढोल बजाया और नृत्य भी किया. उन्होंने जामाटोली, नेतरहाट में झारखंड के पारंपरिक भोजन गोंदली चावल, मकई घट्ठा, भपाल सलाद, फुटकल चटनी, बांस करील भुजिया, बार बोदी दाल का स्वाद लिया.

आईएएनएस

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने दायर की चार्जशीट, लालू यादव को बताया मुख्य साजिशकर्ता

ईडी जांच से यह भी पता चला है कि लालू प्रसाद यादव नौकरी के बदले…

17 mins ago

दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए आईबीसीए विश्व जूनियर और महिला शतरंज चैंपियनशिप की मेजबानी करने वाला पहला एशियाई देश बना भारत

यह पहली बार है कि दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए विश्व जूनियर और महिला शतरंज चैंपियनशिप…

51 mins ago

India Vs Bangladesh: बारिश ने बिगाड़ा पहले दिन का खेल, बांग्लादेश 3/107

मैच अधिकारियों ने बारिश न रूकने के संभावना को देखते हुए दिन का खेल समाप्त…

55 mins ago

“कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में…” CM रहते नरेंद्र मोदी के इस स्लोगन ने जब राज्य को बना डाला देश का टूरिज्म हब

नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए अपने राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने…

1 hour ago

Karnataka: सीएम सिद्धारमैया पर MUDA घोटाला मामले में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

सीएम सिद्धारमैया के अलावा उनकी पत्नी पार्वती, साले मल्लिकार्जुन स्वामी और कथित जमीन मालिक देवराज…

1 hour ago