देश

झारखंड: मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, कहा- संघर्ष जारी रहेगा

Jharkhand Chief Minister Oath: झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन गुरुवार को शपथ लेंगे. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. पक्ष और विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए न्योता भेजा गया है.

सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट

शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए जनता का आभार व्यक्त किया और राज्य के सामाजिक न्याय, एकता और संघर्ष के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने लिखा, “आज का दिन ऐतिहासिक होगा – एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा. झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो – भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर शहीद तेलंगा खड़िया, फूलो- झानो, पोटो हो, शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी उसी विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है.”

जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं: हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा, “आज का यह दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, आज का यह दिन हमारी सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज़ लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का दिन है. आज का यह दिन यह भी बताता है कि लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है. आज हर गांव, हर शहर में एक आवाज़ गूंज रहा है – अधिकार, समानता, एकता मतलब झारखंडियत की आवाज. इसमें कोई संदेह न रखें – हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है. जब जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं. जब जब वे हमें शांत करना चाहते हैं, हमारी हूल, उलगुलान, क्रांति की आवाज और प्रखर होती जाती है क्यूंकि हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है.”

संघर्ष जारी है और आखिरी सांस तक रहेगा: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने आगे कहा, “आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही हैं, तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ लेकर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा.” उन्होंने राज्य के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि “हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है. संघर्ष जारी है और आखिरी सांस तक रहेगा.”

आपको बताते चलें, झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. इसमें हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन को 56 सीटें हासिल हुई हैं. झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटों पर जीत मिली है. राज्य में पहली बार कोई सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनने जा रही है.

आईएएनएस

Recent Posts

हमास की शुरू हुई उल्टी गिनती! Donald Trump बोले- मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा करो, वरना…

विटकॉफ ने कहा, ''मेरा मानना है कि हम इसके कगार पर हैं. मैं इस बारे…

1 hour ago

CBI ने पहली बार INTERPOL में तैनात किए तीन अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय अपराध नियंत्रण में होगा बड़ा बदलाव

CBI का INTERPOL में अधिकारियों की तैनाती का यह कदम भारत के अपराध नियंत्रण और…

2 hours ago

भारत की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान

कृषि और उससे जुड़े हुए सेक्टरों की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 3.8…

2 hours ago

क्या आपको भी है बार-बार भूलने की है बीमारी? तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा

Forgetfulness Disease: फॉरगेट फ्लू बीमारी होने पर एक इंसान कई बातें भूल जाता है. इसकी…

2 hours ago

वी. नारायणन होंगे ISRO के नए प्रमुख, 14 जनवरी को लेंगे S. Somnath का स्थान

इसरो के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक नारायणन वर्तमान में केरल के वलियामाला में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर…

2 hours ago

दुबई में साउथ एक्शन हीरो Ajith Kumar का हुआ भयानक एक्सीडेंट, 180 की स्पीड से चला रहे थे कार, यहां देखें खतरनाक Video

साउथ स्टार अजित कुमार दुबई में होने वाली 24 घंटे की रेस में भाग लेने…

2 hours ago