देश

झारखंड: मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, कहा- संघर्ष जारी रहेगा

Jharkhand Chief Minister Oath: झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन गुरुवार को शपथ लेंगे. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. पक्ष और विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए न्योता भेजा गया है.

सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट

शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए जनता का आभार व्यक्त किया और राज्य के सामाजिक न्याय, एकता और संघर्ष के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने लिखा, “आज का दिन ऐतिहासिक होगा – एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा. झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो – भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर शहीद तेलंगा खड़िया, फूलो- झानो, पोटो हो, शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी उसी विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है.”

जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं: हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा, “आज का यह दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, आज का यह दिन हमारी सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज़ लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का दिन है. आज का यह दिन यह भी बताता है कि लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है. आज हर गांव, हर शहर में एक आवाज़ गूंज रहा है – अधिकार, समानता, एकता मतलब झारखंडियत की आवाज. इसमें कोई संदेह न रखें – हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है. जब जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं. जब जब वे हमें शांत करना चाहते हैं, हमारी हूल, उलगुलान, क्रांति की आवाज और प्रखर होती जाती है क्यूंकि हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है.”

संघर्ष जारी है और आखिरी सांस तक रहेगा: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने आगे कहा, “आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही हैं, तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ लेकर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा.” उन्होंने राज्य के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि “हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है. संघर्ष जारी है और आखिरी सांस तक रहेगा.”

आपको बताते चलें, झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. इसमें हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन को 56 सीटें हासिल हुई हैं. झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटों पर जीत मिली है. राज्य में पहली बार कोई सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनने जा रही है.

आईएएनएस

Recent Posts

गजलक्ष्मी योग से होगी नए साल की शरुआत, सोने की तरह चमकेगी इन 5 राशि वालों की किस्मत

Gaj Lakshmi Yog 2025: नए साल की शुरुआत में गुरु और शुक्र की युति से…

9 mins ago

ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में NIA का बड़ा एक्शन, 6 राज्यों में 22 जगहों पर की छापेमारी

साइबर फ्रॉड मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने यह बड़ी कार्रवाई की है. साइबर फ्रॉड…

9 mins ago

Delhi: छापा मारने गई ईडी की टीम पर आरोपियों ने किया हमला, कई अफसर घायल

ईडी के सूत्रों ने बताया कि जब वे जांच के सिलसिले में अपराधियों के खिलाफ…

17 mins ago

Jharkhand: ’35 सेकेंड के वीडियो ने हरा दिया चुनाव’, झारखंड में कांग्रेस के इस कद्दावर नेता को मिली शिकस्त की वजह आई सामने

बन्ना गुप्ता ने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में…

1 hour ago

नए साल से पहले इन 3 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, सूर्य बनाने जा रहे गजब का संयोग

Surya Nakshatra Parivartan: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य दिसंबर में…

1 hour ago

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की जुबान क्यों नहीं खुलती : गिरिराज सिंह

वे लोग लड़े आपस में, गोलियां आपस में चलाईं, अब दोष पदाधिकारियों को दे रहे…

2 hours ago